UPSC Result 2021 List: इस BJP नेता की बेटी ने बढ़ाया मान, दीक्षा जोशी ने हासिल की 19वीं रैंक

UPSC Result 19th Rank Diksha Joshi: बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी दीक्षा जोशी (Diksha Joshi) ने 19वां रैंक हासिल कर अपने प्रदेश उत्तराखंड का मान बढ़ाया।;

Written By :  aman
Update:2022-05-30 20:28 IST

All india 19th rank Diksha Joshi

UPSC Result 2021 List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया। यूपीएससी 2021 के फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसी लिस्ट में नाम है भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता सुरेश जोशी (Suresh Joshi) की बेटी का। बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी दीक्षा जोशी (Diksha Joshi) ने 19वां रैंक हासिल कर अपने प्रदेश उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

बता दें कि, बीजेपी नेता सुरेश जोशी पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के निवासी हैं। बेटी की इस कामयाबी से पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। ज्ञात हो कि, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से जारी रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें से 244 सामान्य वर्ग से, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार हैं। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा टॉपर हुई हैं। इस साल एक से चार नंबर तक महिला उम्मीदवारों ने ही बाजी मारी है।

संघ लोकसेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्ट (UPSC Final Result 2021) में इस बार लड़कियों का दबदबा रहा। पहले स्थान पर जहां श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) रहीं वहीं, दूसरे पायदान पर अंकिता अग्रवाल (Ankita Aggarwal) रहीं। जबकि, तीसरा स्थान गामिनी सिंगला (Gamini Singla) ने हासिल किया। चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा (Aishwarya Verma) रहीं। पांचवें स्थान पर उत्कर्ष द्विवेदी (Utkarsh Dwivedi) रहे। इसी तरह छठे नंबर पर यक्श चौधरी (yaksh chaudhary) हैं।

Tags:    

Similar News