शत्रुध्न सिन्हा का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, प्रोफाइल में लगा दी थी एलन मस्क की तस्वीर

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विटर अकाउंट शनिवार को हैक कर लिया गया है। हैकरों ने  उनके अकाउंट का नाम बदलकर 'एलन मस्क' कर दिया था। हालांकि कुछ देर बाद अकाउंट रिकवर हो गया।

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-08-21 20:55 IST

अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुध्न सिन्हा।(Social media) 

फिल्म में अपने डायलॉग से 'खामोश" करने वाले अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुध्न सिन्हा का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, प्रोफाइल में लगा दी थी एलन मस्क की तस्वीर हैकर्स ने उनके अकाउंट का नाम बदलकर ' एलन मस्क' कर दिया था। वहीं रॉकेट लॉन्च की तस्वीर के साथ अभिनेता की प्रोफाइल फोटो भी बदल दी थी। कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा का ट्विटर अकाउंट शनिवार को हैक कर लिया गया है। हैकरों ने  उनके अकाउंट का नाम बदलकर 'एलन मस्क' कर दिया था। हालांकि कुछ देर बाद अकाउंट रिकवर हो गया।

जानकारी के अनुसार हैकर्स ने पासवर्ड को अपरिवर्तित छोड़ दिया था, क्योंकि शत्रुध्न सिन्हा ने कुछ ही देर पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर को लेकर ट्वीट किया था। जो उनके प्रोफाइल में बदलाव से अनजान थे।

बता दें दो घंटे पहले पोस्ट किए गए एक ट्वीट में अभिनेता ने लिखा था कि दो लोकप्रिय, सम्मानित, स्वीकार्य, सक्षम राजनेताओं के बीच क्या शानदार बातचीत हुई, चतुर और बौद्धिक शशि थरूर एवं मुखर, साहसी, स्पष्टवादी टीएमसी नेता मौहुआ मोइत्रा के बीच बात हुई।

पहले भी कई नेताओं का ट्विटर अकाउंट हुआ था हैक

यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया हो। इससे पहले इसी साल जुलाई में भाजपा नेता खुशबू सुंदर का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। जुलाई में ही लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का ट्विटर अकाउंट हैक कर टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की डीपी लगा दी गई थी।


बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे अभिनेता

गौरतलब है कि शत्रुध्न सिन्हा अप्रैल 2019 में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे और  लोकसभा चुनाव भी बिहार के पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र से रविशंकर प्रसाद के खिलाफ लड़ा था। कांग्रेस में शामिल होने से पहले सिन्हा कई मुद्दों पर पार्टी लाइन के खिलाफ बयान दे रहे थे।

Tags:    

Similar News