Delhi Chunav 2025: इंडिया ब्लाक का टूटना तय! केजरी के बाद, तेजस्वी और अब्दुल्ला ने भी रख दी ये मांग

Delhi Assembali Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हो रही तीखी नोकझोंक पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है;

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2025-01-09 13:37 IST

delhi chunav (social media)

Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हो रही तीखी नोकझोंक पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि इंडिया ब्लॉक अपना महत्व खो चुका है और इसका गठन खास तौर पर लोकसभा चुनाव के लिए किया गया था। अब्दुल्ला ने भी कहा है कि विपक्ष एकजुट नहीं हो पाया है इसलिए इंडिया ब्लॉक को भंग कर देना चाहिए। बता दें कि आप और कांग्रेस दोनों ही इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों पार्टियां दिल्ली विधानसभ चुनाव अलग-अलग लड़ रही हैं और इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है।

अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस भी गठबंधन का हिस्सा है। अब्दुल्ला ने 2024 के चुनावों के बाद ब्लॉक के भविष्य पर स्पष्टता की कमी पर अफसोस जताया, उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई है। नेतृत्व कौन करेगा? एजेंडा क्या होगा? गठबंधन कैसे आगे बढ़ेगा? इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई है। इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि हम एकजुट रहेंगे या नहीं।

अब्दुल्ला ने दिल्ली चुनाव के बाद गठबंधन की बैठक बुलाई है, ताकि भविष्य पर स्थिति साफ हो सके। उन्होंने कहा, दिल्ली चुनाव के बाद गठबंधन की बैठक होनी चाहिए और उसमें स्पष्टता होनी चाहिए। अगर यह सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था, तो गठबंधन खत्म कर देना चाहिए। लेकिन, अगर इसे विधानसभा चुनाव के लिए भी जारी रखना है, तो हमें मिलकर काम करना होगा।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भी कहा था इंडिया का गठन सिर्फ लोकसभा चुनाव और भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए किया गया था। अब इसका कोई महत्व नहीं है। कांग्रेस और आप के बीच तकरार अप्रत्याशित नहीं है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि चुनावी मुकाबला भाजपा और आप के बीच है। केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली चुनाव इंडिया गठबंधन का नहीं है। यह भाजपा बनाम आप मुकाबला है।" पिछले महीने केजरीवाल ने कांग्रेस को गठबंधन से हटाने के लिए इंडिया ब्लॉक के अन्य दलों से परामर्श करने की धमकी भी दी थी। यह घटनाक्रम तब हुआ जब कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर "अस्तित्वहीन" कल्याणकारी योजनाओं के वादों के साथ जनता को "गुमराह करने और धोखा देने" का आरोप लगाया गया।

Tags:    

Similar News