Attack on CM Kejriwal Residence: सीएम आवास पर हमले का मामला, दिल्ली HC ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

Attack on CM Kejriwal Residence: सीएम आवास पर हुए हमले को लेकर पुलिस को रिपोर्ट जमा करने को कहा।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-04-01 13:40 IST

सीएम केजरीवाल के आवास पर हमले का मामला (social media)

Attack on CM Kejriwal Residence: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हिंसक प्रदर्शन और हमले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम आवास पर हुए हमले को लेकर जांच कर रही पुलिस को 2 सप्ताह के भीतर गोपनीय तरीके से अपनी रिपोर्ट जमा करने को कहा है। 

कोर्ट ने पुलिस से मामले की रिपोर्ट मांगी

दिल्ली सीएम आवास पर हुए हमले और तोड़फोड़ को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, जिसके मद्देनज़र सुनवाई करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने पुलिस से दो सप्ताह के भीतर मामले की रिपोर्ट मांगी है। इसके अतिरिक्त आम आदमी पार्टी द्वारा सीएम केजरीवाल के आवास पर हुए हमले के संबंध में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की अपील करते हुए एसआईटी गठित करने की मांग की है।

आप ने भाजपा पर लगाया हमले का आरोप

आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हमले को लेकर भाजपा को दोषी ठहराया है। आम नेताओं का कहना है कि भाजपा द्वारा अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साज़िश की जा रही है। 

70 लोगों को हिरासत में लिया गया था

पुलिस ने मामले में कर्यवाही करते हुए अबतक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा पुलिस की कई टीमें अभी भी छापेमारी कर आरोपियों का पता लगा रही हैं। पुलिस ने सीएम आवास पर बीते दिन हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते प्रदर्शनकारियों को हटाते हुए करीब 70 लोगों को हिरासत में किया था। 

आम आदमी पार्टी के नेताओं की मानें तो सीएम आवास पट हमला करने वाले प्रदर्शनकारी भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य हैं।

Tags:    

Similar News