Rule Change: हर जेब पर असर! LPG के दाम, क्रेडिट कार्ड से यूपीआई तक... एक नवंबर से बदल गए ये 7 बड़े नियम
Many Rrules Changed From 1 November 2024: 1 नवंबर से 19 केजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। यही नहीं ट्रेन टिकट बुकिंग नियम, क्रेडिट कार्ड, बैंकिंग नियम और मनी ट्रांसफर के नियम में बदलाव हुआ है।;
Many Rrules Changed From November 1:आज से क्रेडिट कार्ड, एलपीजी के दाम और यूपीआई सहित कई बड़े बदलाव हो गए हैं। ऐसा नहीं है कि यह बदलाव अचानक हुआ है। हर महीने की तरह इस बार भी ये बदलाव किए गए हैं। आज से यानी या 1 नवंबर 2024 से कई नियमों में बदलाव हो गया है। इस बदलाव का सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। इससे उनकी जेब और ढीली होगी। 1 नवंबर से 19 केजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। यही नहीं ट्रेन टिकट बुकिंग नियम, क्रेडिट कार्ड, बैंकिंग नियम और मनी ट्रांसफर के नियम में बदलाव हुआ है।
ऐसे में यहां अपको इन नियमों के बारे में जानना बेदह जरूरी है, नहीं तो आपको इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है।
तो आइए हम जानते हैं कि आज से कौन-कौन से नियम में बदलाव हुआ है।
पहला बदलाव
नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी कामर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। आज से यानी एक नवंबर से एलपीजी सिलेंडर के दाम में 62 रुपये बढ़ गए हैं। ऑयल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है। वहीं कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1740 रुपये से बढ़कर अब 1802 रुपये हो गया है।
दूसरा बदलाव-एटीएफ और CNG-PNG के रेट
एलपीजी गैस के साथ ही सीएनजी-पीएनजी के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। लेकिन इस महीने इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम में संशोधन किया गया है। बीते कुछ महीनों में हवाई ईंधन के दाम में कटौती देखने को मिली है। अक्टूबर में एटीएफ के दाम 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए थे। हालांकि अब इसके दाम बढ़े हैं और दिल्ली में इसकी कीमत 90,538.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो चुकी है।
तीसरा बदलाव- क्रेडिट कार्ड के नियम बदले
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सब्सिडियरी SBI Card (एसबीआई कार्ड) एक नवंबर से बड़ा बदलाव लागू कर दिया है। जो इसके क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और फाइनेंस चार्जेस से जुड़े हुए हैं। अब आज से यानी 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज देना होगा। इसके अलावा बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेज में 50,000 रुपये से अधिक पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा।
चौथा बदलाव- मनी ट्रांसफर का नियम
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने घरेलू मनी ट्रांसफर (डीएमटी) के लिए नए नियमों की घोषणा की है, जो 1 नवंबर, 2024 से लागू हो गए हैं। इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है।
पांचवा बड़ा बदलाव- ट्रेन टिकट बदलाव
भारतीय रेलवे की ट्रेन टिकट एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी), जिसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं है। 1 नवंबर 2024 से 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। इस संशोधन का उद्देश्य टिकट खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हुए यात्रियों की सुविधा को बनाए रखना है।
छठवां बदलाव- UPI को लेकर बढ़ी लिमिट
1 नवंबर 2024 से यूपीआई लाइट प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। अब यूपीआई लाइट यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर सकेंगे। आरबीआई ने इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ा दी है। इसके अलावा, एक और बदलाव किया गया है। जिसमें कहा गया है कि यूपीआई लाइट बैलेंस एक तय सीमा से नीचे हो जाएगा.।नए ऑटो टॉप-अप फीचर से यूपीआई लाइट में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे।
7वां बदलाव- 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं
नवंबर के महीने में कई त्योहार पड़ रहे हैं। इसको देखते हुए नवंबर कुल 13 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। बैंकों में इन छुट्टियों के दौरान आप बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंकिंग से जुड़े काम और ट्रांजैक्शंस निपटा सकते हैं।