सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में केवल लगेगी बाबा साहब और भगत सिंह की तस्वीर

CM Kejriwal Ka Elan: सीएम केजरीवाल ने एलान किया है कि दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों के अंदर अब केवल बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की ही फोटो लगाई जाएंगी।

Newstrack :  Network
Newstrack :  Shreya
Update:2022-01-25 14:55 IST

अरविंद केजरीवाल (photo : social media ) 

CM Kejriwal Ka Elan: गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एक बड़ा एलान किया है। राजधानी में एक गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम (Republic Day Program) में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों (Delhi Government Offices) के अंदर अब नेताओं या मुख्यमंत्री की तस्वीरें नहीं लगाई जाएंगी, बल्कि अब ऑफिस में केवल बाबा साहब अंबेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) और भगत सिंह (Bhagat Singh) की ही फोटो लगाई जाएंगी। सीएम केजरीवाल के इस एलान को एक बड़े चुनावी दांव के तौर पर देखा जा रहा है। 

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों की याद आती है और किसी के भी शौर्य और योगदान को कम नहीं आंका जा सकता। लेकिन बाबा भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह ऐसे दो स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिनसे मैं सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हूं। इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था, जहां पर अच्छी शिक्षा मिलेगी और विकास होगा, दिल्ली में इन दोनों पर काम हो रहा है।

इसी के साथ ही सीएम केजरीवाल ने एलान किया कि अब से दिल्ली सरकार के हर दफ्तर के अंदर बाबा भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो लगाई जाएगी। ताकि हम इन दोनों के आदर्श पर चल सके, तरक्की कर सकें। उन्होंने कहा कि अब हम किसी नेताओं और मुख्यमंत्री की तस्वीर सरकारी दफ्तरों में नहीं लगाएंगे। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सीएम केजरीवाल का ऐसा एलान उनके नए चुनाव दांव के तौर पर देखा जा रहा है। 

कोरोना वायरस की स्थिति पर दिया यह बयान

इस मौके पर उन्होंने दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर बयान दिया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से बीते दो सालों से कई गतिविधियां बंद पड़ी हुई हैं। देश में तीसरी लहर चल रही है, लेकिन दिल्ली में यह कोरोना की पांचवीं लहर है। उन्होंने कहा कोरोना वायरस बाहर से आया हुआ है यह अपने देश का तो है नहीं। बाहर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट्स दिल्ली में आती हैं और इसलिए जब भी कोविड का कोई नया वेरिएंट आता है तो सबसे पहले राजधानी में ही आता है। दिल्लीवासियों सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेली है। 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में 20 फीसदी की गिरावट आई है। आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी दर्ज होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जल्द ही प्रतिबंधों को हटाने और आपके जीवन को फिर से सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास करेंगे। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News