Politics: प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा, बोले-केवल सलाह देने को लेता था इतनी रकम, फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
Politics: कहा, बिहार में जितना किसी ने सुना नहीं होगा, उतना हम एक चुनाव में किसी को केवल सलाह देते हैं तो हमारा फीस 100 करोड़ रूपया या उससे ज्यादा होता है।;
Prashant Kishor Ka Bada Khulasa: प्रशांत किशोर ने खुद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जन सुराज के संयोजक और पूर्व में चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जब वह चुनावी रणनीतिकार की भूमिका में थे तो वह किसी भी पार्टी या नेता को केवल एक सलाह देने के लिए 100 करोड़ से भी ज्यादा फीस लेते थे। प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार में जितना किसी ने सुना नहीं होगा, उतना हम एक चुनाव में किसी को केवल सलाह देते हैं तो हमारा फीस 100 करोड़ रूपया या उससे ज्यादा होता है। बता दें कि प्रशात किशोर अपनी पार्टी बनाने से पहले राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के लिए चुनावी रणनीतिकार के तौर पर सलाह दिया करते थे।
प्रशांत किशोर ने यह भी बताया कि दस राज्यों में उनकी बनाई सरकार चल रही है। उन्होंने खुद से जुड़े इस बात का खुलासा उस समय किया जब वो बिहार में होने वाले उप चुनाव के दौरान प्रचार कर रहे थे। उन्होंने यह खुलासा बेलागंज में 31 अक्टूबर को किया। बता दें कि 13 नवंबर को बिहार के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें पहली बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही है। प्रशांत किशोर ने इन चारों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जिसमें बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी विधानसभा सीट शामिल है।
सिर्फ सलाह देने के लिए लेता हूं 100 करोड़
प्रशांत किशोर ने 31 अक्टूबर को बेलागंज में अपनी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि उनसे हमेशा यह सवाल पूछा जाता है कि वह अपने अभियान के लिए पैसा कहां से लाते हैं? इसी का उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी पार्टी या दल के नेता को एक चुनावी सलाह देने का 100 करोड़ से भी ज्यादा फीस लेते थे।
बोले-10 राज्यों में चल रही मेरी बनाई सरकार
प्रशांत किशोर ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर का बनाया हुआ 10 राज्य में सरकार चल रहा है, तो हमको क्या अपना अभियान के लिए टेंट और तंबू लगाने के लिए पैसा नहीं मिलेगा? इतना हमको कमजोर समझ रहे हो आप? प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “हम 2 साल तक अपने अभियान के लिए टेंट और तंबू लगाते रहेंगे और उसके बदले केवल एक चुनाव में जाकर किसी को सलाह देंगे तो सारा पैसा 1 दिन में आ जाएगा।