सावधान! भारत में कोरोना केस तेजी से बढ़ने के आसार, जानिये क्यों हैं विशेषज्ञ परेशान

Corona Case In India: ओमिक्रॉन के कारण भारत में कोरोना संक्रमण आने वाले हफ्तों में तेजी से बढ़ सकते हैं। कुछ टॉप एक्सपर्ट्स कहना है कि ओमिक्रॉन का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है और प्रमुख शहरों में मामलों में गिरावट के बावजूद अस्पतालों में ज्यादा संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।;

Written By :  Neel Mani Lal
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-01-24 17:53 IST
कोरोना वायरस (कॉन्सेप्ट फोटो:सोशल मीडिया)

Corona Case In India: ओमिक्रॉन (Omicron) के कारण भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) आने वाले हफ्तों में तेजी से बढ़ सकते हैं। कुछ टॉप एक्सपर्ट्स कहना है कि ओमिक्रॉन (Corona New Variant Omicron) का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है और प्रमुख शहरों में मामलों में गिरावट के बावजूद अस्पतालों में ज्यादा संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,06 लाख से ज्यादा नए केस

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 306,064 नए केस (Corona Case In India) मिले हैं। ये पिछले चार दिनों में दर्ज किए गए औसत दैनिक मामलों से लगभग 8 फीसदी कम थे। 439 मौतें (Corona Death In India) हुईं हैं जो पांच दिनों में सबसे कम है। लेकिन समस्या ये है कि 24 जनवरी तक साप्ताहिक पॉजिटिवटी दर बढ़कर 17.03 फीसदी हो गई है, जो 27 दिसंबर को लगभग 0.63 फीसदी थी। ये दर बढ़ने का कारण ओमिक्रान वेरियंट (Corona New Variant Omicron) है।

बड़े शहरों में घट रहे कोरोना मामले

पिछले दो हफ्तों में राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में संक्रमण की संख्या पीक पर पहुंचने के बाद नीचे आ गई है। कोरोना पर नेशनल टास्क फोर्स (national task force) के सदस्य डॉ सुभाष सालुंके (Member Dr. Subhash Salunke) ने कहा है कि, बड़े शहरों में मामले घट रहे हैं, लेकिन अब ओमिक्रॉन वेरियंट (Corona New Variant Omicron) अब अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है। महाराष्ट्र में अगले आठ से 10 सप्ताह में कई पीक आ सकती हैं। डॉ सालुंके (Member Dr. Subhash Salunke) के अनुसार, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में मामलों की संख्या हिमशैल की नोक के बराबर हैं।

इस बीच दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के वरिष्ठ महामारी वैज्ञानिक डॉ. संजय राय (Senior Epidemiologist Dr. Sanjay Rai) ने कहा है कि कोरोना महामारी अब एंडेमिक स्टेज की तरफ बढ़ रही है। जब कोई बीमारी किसी क्षेत्र में नियमित तौर पर बनी रहती है, लेकिन उसके केस खतरनाक तरीके से नहीं बढ़ते हैं, सिर्फ कुछ केस ही रिपोर्ट किए जाते हैं, तब उसे एंडेमिक घोषित किया जाता है। डॉ. संजय राय (Senior Epidemiologist Dr. Sanjay Rai) ने यह भी कहा कि वैज्ञानिक प्रमाणों से पता चलता है कि जो लोग कोरोना से रिकवर कर गए हैं, वे इस वायरस से सबसे सुरक्षित हैं। इसके बाद जिन लोगों ने कोरोना के वैक्सीन ले लिए हैं, वे भी इस वायरस से लगभग सुरक्षित हैं।

ओमिक्रॉन के एक नए सब-स्ट्रेन का चला पता

इसी बीच ब्रिटेन का कहना है कि ओमिक्रॉन के एक नए सब-स्ट्रेन का पता चला है। इस स्ट्रेन को बीए.2 सब-स्ट्रेन या स्टील्थ ओमिक्रॉन कहा जाता है, जो 40 से अधिक देशों में पाया गया है। इसकी खास बात यह है कि यह पीसीआर टेस्ट से भी बच सकता है। स्टील्थ ओमीक्रान ने पूरे यूरोप में और तेज लहर की आशंका पैदा कर दी है। भारत में कुल संक्रमणों की संख्या 39.54 मिलियन तक पहुंच गई है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद विश्व स्तर पर दूसरे स्थान पर है। देश में अब तक इस वायरस से 489,848 लोगों की मौत हो चुकी है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News