कोरोना से रिकवरी के 3 महीने बाद लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज, सरकार ने दी मंजूरी
कोरोना से रिकवरी के 3 महीने बाद ही वैक्सीन की 2nd डोज दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEGVAC की सिफारिश मंजूर कर ली है।;
Corona Vaccination: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर का कहर जारी है और इसी के साथ वैक्सीनेशन भी। कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी कई लोग कोविड संक्रमित मिले हैं। ऐसे में बीते कई दिनों से इस बात को लेकर बहस चल रही थी कि कोरोना से ठीक होने के कितने अंतराल के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लेनी चाहिए। इसे लेकर वैज्ञानिकों की ओर से अलग अलग सुझाव दिए जा रहे थे, लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEGVAC की सिफारिश को मंजूरी दे दी है।
बात दें कि नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 (NEGVAC) ने कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर सुझाव दिया था कि कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों को तीन महीने के बाद ही वैक्सीन की डोज लेनी चाहिए। अब इस सुझाव को स्वास्थ्य मंत्रालय की भी मंजूरी मिल गई है।
क्या है NEGVAC की सिफारिश?
NEGVAC की नई सिफारिशों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति कोरोन वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद वायरस से संक्रमित हो जाता है तो उसे बीमारी से कम्पलिट रिकवरी के तीन महीने बाद ही वैक्सीन की दूसरी डोज लेना चाहिए। यही नहीं अब दूध पिलाने वाली मां को भी कोरोना की वैक्सीन दी जा सकेगी। NEGVAC की सिफारिश में यह भी शामिल था, जिसे मंत्रालय ने मंजूर कर लिया है।
नई सिफारिशों के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन की डोज लेने गए लोगों का एंटीजन टेस्ट करने से भी मना किया गया है। यह सिफारिशें मौजूदा वैश्विक साक्ष्यों और अनुभवों के आधार पर की गई हैं।
इन लोगों को दूसरी डोज के लिए करना होगा इंतजार
जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें रिकवरी के तीन महीने बाद वैक्सीन लगाया जाएगा।
वैक्सीन की पहली डोज के बाद जो संक्रमित हुए हैं, उन्हें भी रिकवर होने के बाद तीन महीने बाद वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी।
ऐसे कोरोना मरीज जिन्हें एंटीबॉडी या प्लाज्मा दिया गया है, उनका भी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के तीन महीने बाद वैक्सीनेशन होगा।
किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग, जिन्हें भर्ती किए जाने या आईसीयू केयर की जरूरत है, उन्हें चार से आठ हफ्ते के बाद वैक्सीन लगाया जाएगा।