दिल्ली में कोरोना का कहर: 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, लागू रहेंगी सख्त पाबंदियां
दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार नहीं होने की वजह से लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है।;
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार नहीं होने की वजह से लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को यह बड़ा ऐलान किया।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने विचार करने के बाद इस यह फैसला लिया है। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाना बहुत जरूरी हो गया था।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में लाॅकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है। लाॅकडाउन के दौरान हमने देखा कि पाॅजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।