दिल्ली में कोरोना का कहर: 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, लागू रहेंगी सख्त पाबंदियां

दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार नहीं होने की वजह से लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-04-25 12:47 IST

दिल्ली में लॉकडाउन( फाइल फोटो : सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार नहीं होने की वजह से लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को यह बड़ा ऐलान किया।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने विचार करने के बाद इस यह फैसला लिया है। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाना बहुत जरूरी हो गया था।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में लाॅकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है। लाॅकडाउन के दौरान हमने देखा कि पाॅजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है।

उन्होंने कहा कि ल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है। लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची।
दिल्ली के सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है। उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी। केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News