Omicron Alert in Delhi: दिल्ली में मचा हाहाकार, तेजी से बढ़ रहे मरीज, अब संख्या हुई 20
Omicron Variant Case: ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है वहीं देश में कुल ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है।
Omicron Variant Case: दिल्ली को शुक्रवार को ओमिक्रोन संक्रमण (Omicron Variant Case) के 10 और मरीजों की पुष्टि (10 new Omicron case delhi) हुई। इस नए आंकड़े के चलते दिल्ली में अब कुल ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है वहीं देश में कुल ओमिक्रोन संक्रमित (Omicron Variant Case) मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने नए मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि-"दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित 10 नए मामले सामने आए हैं। जिससे यहां इस प्रकार के मामलों की कुल संख्या 20 हो गई है तथा कुल संक्रमित मरीजों में से 10 मरीज़ पूर्ण रूप से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।"
देश में लगातार तेज़ी से बढ़ रहे ओमिक्रोन संक्रमण के मामले प्रशासन के लिए निश्चित तौर पर चिंता का कारण बने हुए हैं। ऐसे में सरकार अपने दिशा-निर्देशों को और सख्त करने की योजना बना रही है जिससे जल्द से जल्द ओमिक्रोन संक्रमण के विस्तार पर रोक लगाई जा सके।
ओमिक्रोन से बचाव हेतु सरकार द्वारा टीकाकरण और परीक्षण पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि यही दो तरीके संक्रमण से बचने हेतु सबसे प्रभावकारी हैं।
इसके अलावा प्रशासन ने लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने के अनुरोध किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्राप्त सूचना पर ओमिक्रोन मामले की पुष्टि
बीते दिन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कर्नाटक में 5 और गुजरात में 1 नए ओमिक्रोन मामले की पुष्टि हुई थी तथा आज के हालिया दिल्ली में प्राप्त 10 नए ओमिक्रोन संक्रमित मामलों को मिलाकर देश में कुल ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या 93 हो गई है।
महाराष्ट्र राज्य में देश के सर्वद्धिक 32 ओमिक्रोन मामले दर्ज हैं तथा इसी क्रम में दिल्ली में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 8, गुजरात में 5, केरल में 5, तेलंगाना में 2 तथा चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 1-1 ओमिक्रोन के मामले दर्ज हैं।