Coronavirus Update: भारत में कम हुई कोरोना की रफ्तार, दैनिक मामले एक लाख से कम, बीते 24 घंटे में 83,876 नए केस दर्ज
Coronavirus Update: कोरोना के थर्ड वेव के करीब एक महीने बाद ऐसा हुआ है जब नए मामलों की संख्या एक लाख के नीचे रही हो।
Coronavirus Update: भारत में कोरोना (Coronavirus Update in India) के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज (Coronavirus ) की जा रही है। बीते 24 घंटे में एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। ऐसा लंबे समय बाद देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 895 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवा दी। मौत का आंकड़ा पिछले दिन से बढ़ा है। हालांकि इस दौरान 1,99,054 लोग कोरोना को मात देने में सफल भी रहे।
कोरोना के थर्ड वेव (Coronavirus third wave) के करीब एक महीने बाद ऐसा हुआ है जब नए मामलों की संख्या एक लाख के नीचे रही हो। इससे पहले 5 जनवरी को देशभर में कोरोना के लगभग 91 हजार नए मामले सामने आए थे। वहीं शनिवार को कोरोना के 1,07,474 नए केस सामने आए थे। यह कल की तुलना में 22.0% कम हैं। इस प्रकार देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा यह कल की तुलना में 22.0% कम हैं। इस प्रकार कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,22,72,014 हो चुका है।
इस दौरान 865 लोगों की मृत्यु भी हुई थी। इस प्रकार देशभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5.02 लाख हो चुका है। रविवार को देश में 1,99,054 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है। इस प्रकार एक्टिव मामलों की संख्या 11,08,938 हो चुकी है।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावत राज्य
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित वाले राज्यों की सूची में दक्षिणी राज्य केरल टॉप पर है। यहां बीते 24 घंटे में 26,729 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र 9,666 , कर्नाटक 8,425, तमिलनाडु 6,120 और मध्यप्रदेश 5,171 है। बता दें कि केरल कोरोना के तीनों लहर में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। बीते दिनों यहां कई हेल्थ वर्कर भी कोरोना के चपेट में आ गए थे।
वहीं बात करें उत्तर भारतीय राज्यों की तो दिल्ली, यूपी औऱ बिहार में आज से कोरोना के कई प्रतिबंधों में ढील दी गई है। आज से स्कूल औऱ कॉलेजों को खोल दिया गया है।