कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर: DRDO की दवा 2-DG को मंजूरी, ऐसे करना होगा इस्तेमाल

कोरोना कहर के बीच DCGI ने DRDO एंटी कोविड दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) दवा के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे दी है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shreya
Update: 2021-05-08 11:11 GMT

दवा (प्रतीकात्मक फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते कहर के बीच इस वक्त एक राहत भरी खबर सामने आई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने की ओर से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की एंटी कोविड दवा के इमरजेंसी यूज (Emergency use) को मंजूरी दे दी गई है। डीआरडीओ की ये दवा अब तक हुए क्लीनिकल ट्रायल्स (Clinical trials) में सफल साबित हुई है, जिसे देखते हुए DCGI ने ये फैसला लिया है।

डीसीजीआई के इस फैसले के बाद कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने में देश को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ड्रग्स कंट्रोलर ने DRDO की जिस दवा के इमरजेंसी यूज (Emergency use) को मंजूरी दी है, उसका नाम 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) (2-deoxy-D-glucose) है। बता दें कि डीआरडीओ ने इस दवा को डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr. Reddys Laboratories) के साथ मिलकर तैयार किया है।

ऑक्सीजन लगाए मरीज (फोटो- न्यूजट्रैक)

ऑक्सीजन पर अतिरिक्त निर्भरता होगी कम

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) के क्लीनिकल ट्रायल्स में सामने आया है कि ये दवा अस्पताल में भर्ती मरीजों के तेजी से ठीक होने में मदद करती है। इसके अलावा इस दवा की मदद से मरीज की ऑक्सीजन पर अतिरिक्त निर्भरता भी कम होती है। मंत्रालय के मुताबिक, DRDO द्वारा विकसित ये दवा पाउडर के रूप में पैकेट में आती है। इसे पानी में घोलकर पीना होता है।

इस दवा को भी मिल चुकी हैं मंजूरी

इस दवा के इमरजेंसी यूज को मंजूरी मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के खिलाफ दो मंजूर औषधियां उपलब्ध हो गई हैं। इससे पहले एक अन्य दवा कैडिला की विराफीन को भी मंजूरी दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News