भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया निरस्त, 7 मई से नहीं चलेगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट
देश में कोरोना ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।
नई दिल्लीः देश में कोरोना (Coronavirus) ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे समय में प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौट रहे हैं जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू कर दिया है। लेकिन कई ऐसी ट्रेने हैं जिसे कैंसिल कर दिया गया है। ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railways) ने 16 ट्रेनों को कैंसिल किया है।
गौरतलब है कि ईस्टर्न रेलवे ने जिन ट्रेनों की कैंसिल किया है। उनमें से पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्री पर ज्यादा असर पड़गे। इस दौरान अगर आप अपने घर जाने के प्लान में है तो सबसे पहले इस लिस्ट को जरूरू देखें। कोरोना की दूसरी लहर के बाद से देश की स्थिति गंभीर हो गई है। जिसके चलते रेलवे में यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। यही कारण है कि रेलवे सेवाओं को रद्द करने का फैसला लिया है।
दरअसल ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, आगामी 7 मई से पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया है। 7 मई से अगले आदेश तक इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा। जिसमें से कुछ ट्रेनें 4 मई और कुछ ट्रेनें 9 मई तक कैंसिल रहेंगी।
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
ट्रेन नंबर - 02019 हावड़ा-रांची
ट्रेन नंबर - 02020 रांची-हावड़ा
ट्रेन नंबर - 02339 हावड़ा-धनबाद
ट्रेन नंबर - 02340 धनबाद हावड़ा
ट्रेन नंबर - 03027 हावड़ा-अजीमगंज
ट्रेन नंबर - 03028 अजीमगंज-हावड़ा
ट्रेन नंबर - 03047 हावड़ा-रामपुरहाट
ट्रेन नंबर - 03048 रामपुरहाट-हावड़ा
ट्रेन नंबर - 03117 कोलकाता-लालगोला
ट्रेन नंबर - 03118 लालगोला-कोलकाता
ट्रेन नंबर - 03187 सियालदह रामपुरहाट
ट्रेन नंबर - 03188 रामपुरहाट-सियालदह
ट्रेन नंबर - 03401 भागलपुरदानपुर
ट्रेन नंबर - 03402 दानापुर-भागलपुर
ट्रेन नंबर - 03502 आसनसोल-हल्दिया
ट्रेन नंबर - 03501 हल्दिया-आसनसोल
आपको बताते चले कि इस दौरान कुछ ट्रेनों को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। और इसके साथ ही यात्रियों को कोरोना से बचने के लिए जागरूकता किया जा रहा है।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।