जम्मू - कश्मीरः कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बचाव में जुटी इंडियन एयरफोर्स
जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में रात को एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है। देखते ही देखते यह आग विकराल रूप ले ली।
नई दिल्लीः जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में रात को एक केमिलकल फैक्ट्री में आग लग गई है। देखते ही देखते यह आग विकराल रूप ले ली। और धू-धू कर फैक्ट्री जलने लगा। आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना (इंडियन एयरफोर्स) को बुलाया गया है।
बता दें कि फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने और बचाव के लिए अग्निशमन अभियान जारी है। वहीं इंडियन एयरफोर्स वारंट ऑफिसर दलबीर एस बहल ने बताता कि, उनकी टीम आग पर काबू पाने के लिए दो घंटे से कोशिश कर रही है। लेकिन अभी तक इस भयानक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आगे उन्होंने कहा कि, इसमे काफी वक्त लग सकता है। ऑफिसर का कहना है कि किसी भी तरह से जान जाने की सूचना नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि आग विकराल रुप में है। इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं। फिलहाल अब तक आग कैसे लगा है इसका पता नहीं चल पाया।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।