Jammu Kashmir: शोपियां में भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया खूंखार आंतकी

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बीती रात से भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया था। इस मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर मिली है।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-04-01 08:03 IST

सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला: Photo - Social Media

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। यहां के शोपियां में बीती रात से भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया था। इस मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर मिली है। हालाकिं ऑपरेशन लगातार जारी है। इस बारे में पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट्स मिले थे। जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने शोपियां के तुर्कवांगम गांव के चारों तरफ से घेर लिया, फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने बताया कि भारतीय सुरक्षाबल के जवान जब एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जिसकी भारतीय सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। तभी से मुठभेड़ शुरू हो गई।

सेना की टुकड़ी को बनाया था निशाना

वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। बीते सोमवार को आतंकवादियों ने भारतीय सुरक्षाबलों के एक कैंप पर ग्रेनेड से अचानक हमला किया था। सेना के कैंप पर आतंकवादियों ने शाम करीब साढ़े सात बजे हमला बोला था।

जिसमें आतंकियों ने शोपियां के इमाम साहिब इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कैंप पर ग्रेनेड फेंका था। राहत की बात ये थी कि आतंकवादियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड शिविर के बाहर फटा, जिससे किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई।

बता दें, इसी हफ्ते जम्मू-कश्मीर के रैनावारी इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी। बीते बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे। 

आतंकियों पर एक्शन लेते हुए भारतीय सुरक्षा बलों ने आधी रात को इलाके की घेराबंदी करने के बाद तालाश अभियान शुरू किया था। इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकी के पास से मीडिया का पहचान पत्र भी बरामद हुआ था।


Tags:    

Similar News