घाटी में बड़ा आतंकी हमला: आतंकियों ने सेना के जवानों को बनाया निशाना, एक नागरिक की मौत, 20 घायल
Jammu Kashmir: श्रीनगर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस आतंकी हमले में 10 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर से रविवार की बड़ी खबर आ रही है। यहां की राजधानी श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है। ये आतंकी हमला दिन-दहाड़े लाल चौक के अमीरा कडाल इलाके में हुआ है। आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। हमले में एक नागरिक की मौत हो गयी है। वहीं हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जिनको तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल उनमें सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाज जारी है।
लाल चौक में हुए इस आतंकी हमले से घाटी में हड़कंप मच गया है। चप्पे-चप्पे में पुलिस फोर्स और सेना के जवान तैनात है। हमले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के लाल चौक में एक संदिग्ध आतंकी ने भारतीय सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इस आतंकी ने पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त दस्ते को अपना निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से ताबड़तोड़ हमला किया।
फिलहाल श्रीनगर की मशहूर लाल चौक में हुए इस आतंकी हमले में 10 लोगों के घायल होने की खबर है। हमले में जख्मी हुए सभी घायलों का उपचार चल रहा है। डॉक्टर ने उनकी हालत को स्थिर बताया है।
हमले के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त दस्ते पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं घाटी में आतंकियों की साजिश को नाकाम करने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।