बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट बहाल, हैकर ने यूक्रेन के लिए मांगा था डोनेशन

JP Nadda Twitter Account Restored: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीटर एकाउंट हैक होने के बाद उनके ट्विटर हैंडल का प्रयोग कर एक ट्वीट किया गया, जिसके पश्चात ही एकाउंट हैक होने के विषय में सूचना ज्ञात हुई।;

Update:2022-02-27 11:22 IST

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)  

JP Nadda Twitter Account Restored: रविवार को प्राप्त सूचना के आधार पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President JP Nadda) का ट्वीटर एकाउंट हैक (JP Nadda Twitter Account) हो गया है। अभीतक हैकर के विषय में कोई भी विस्तृत जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है। फिलहाल एकाउंट को वापस से बहाल कर दिया गया है और जेपी नड्डा का ट्वीटर एकाउंट पहले की भांति सुरक्षित है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीटर एकाउंट हैक होने के बाद उनके ट्विटर हैंडल का प्रयोग कर एक ट्वीट किया गया, जिसके पश्चात ही एकाउंट हैक होने के विषय में सूचना ज्ञात हुई।

यूक्रेन के लिए मांगा गया डोनेशन

हैकर ने जेपी नड्डा का ट्विटर एकाउंट हैक करने के बाद उनके आधिकारिक हैंडल का प्रयोग कर यूक्रेन के पक्ष में डोनेशन करने को लेकर ट्वीट किया। इस ट्वीट के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में भी डोनेशन करने को लेकर डोनेशन लिंक साझा किए गए थे। आपको बात दें कि इस ट्वीट में लिखा गया था कि- "यूक्रेन के लोगों का सहयोग करें।" इसी के साथ डोनेशन करने को कहा गया था। वहीं इसके अतिरिक्त एक और ट्वीट भी किया गया था जिसमें लिखा था कि- "मेरा एकाउंट हैक नहीं हुआ है, सभी दान यूक्रेन की सरकार को दिया जाएगा।"

हैकर ने किए थे ये ट्वीट्स 

दरअसल यूक्रेन के लिए डोनेशन करने के लेकर किए गए ट्वीट के बाद लोगों ने इस बात का संदेह व्यक्त करना शुरू कर दिया था कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है और डोनेशन को लेकर किए गए यह ट्वीट उनके द्वारा नहीं किए गए हैं। हालांकि बाद में यह ज्ञात हुआ कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है, जिसके मद्देनज़र शिकायत करने के बाद वापस से उनका एकाउंट हैकर के हाथों से सुरक्षित तरीके से बहाल कर लिया गया है।

मामले में जांच जारी

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर एकाउंट सुरक्षित रूप से बहाल कर लिया गया है, लेकिन मामले के अंतर्गत हैकर की पहचान करने को लेकर जांच अभी भी जारी है।

इस मामले में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बयान देते हुए कहा है कि- "हमें जेपी नड्डा के ट्विटर एकाउंट हैक के विषय में जानकारी है और हमारी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है।" 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News