PM Modi Meeting: देश में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा, पीएम मोदी आज अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

PM Modi Meeting News: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें देश में कोविड की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी।;

Newstrack :  Newstrack - Network
Published By :  Shreya
Update:2021-12-23 08:00 IST

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

PM Modi Meeting News: भारत में तेजी से ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का विस्तार देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट (Corona New Variant) के दस्तक के अभी एक महीने भी पूरे नहीं हुए कि देखते ही देखते यह 15 राज्यों में फैल चुका है। भारत में ओमिक्रॉन के कुल 250 मामलों (Omicron Cases In India) की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में 54 पाए गए हैं। हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि यहां अब तक 65 मामले सामने आए हैं। थोड़ी गनीमत की बात यह है कि 250 में से अब तक 90 मरीज रिकवर होकर घर लौट चुके हैं।  

बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से पुष्टि किए गए ओमिक्रॉन के मामले तो 213 ही हैं, लेकिन गैर सरकारी आंकड़े 250 के करीब हैं। महाराष्ट्र ने भी अपने यहां 65 मामलों की पुष्टि की है, जबकि सरकार ने केवल 54। वहीं, देश में ओमिक्रॉन के तेजी से प्रसार को देखते हुए हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर नए वेरिएंट के विस्तार को रोकने के लिए सख्त और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। अब इस बीच आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (Review Meeting) करेंगे। जिसमें देश में कोविड की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी।  

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर लगाई रोक

इस बीच दिल्ली सरकार ने ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने क्रिसमस (Christmas 2021) और नए साल (New Year 2022) की पार्टियों पर रोक लगा दी है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में ही ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने संक्रमण पर काबू पाने के लिए क्रिसमस और नए साल की पार्टियों के आयोजनों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

फरवरी में चरम पर होगा ओमिक्रॉन 

आपको बता दें कि ओमिक्रॉन को लेकर एक ताजा स्टडी (Omicron Variant New Study) सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत में ओमिक्रॉन फरवरी 2022 में चरम पर पहुंच सकता है। साथ ही यह भी बताया गया है कि फरवरी के बाद अगले ही महीने ओमिक्रॉन के मामले घटने लगेंगे, जिससे राहत मिलेगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत को चिंतित होने की बजाय सावधान रहने की जरूरत है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News