Budget 2022: नारी सशक्तिकरण पर सरकार का जोर, दो लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करने का ऐलान
Budget 2022: वित्त मंत्री ने आंगनबाड़ी पर जोर देते हुए महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य व पोषण की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की।
Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अपने बजट भाषण के दौरान महिलाओं के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं शुरू की गई है तथा पुरानी योजनाओं में बदलाव करके उन्हें सुधारा गया है। उन्होंने नारी सशक्तिकरण के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
वित्त मंत्री ने आंगनबाड़ी पर जोर देते हुए महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य व पोषण की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने दो लाख आंगनबाड़ियों को विकसित करने की भी बात कही। वित्त मंत्री ने कहा कि साठ लाख अतिरिक्त नौकरियों के मौके मुहैया कराए जाएंगे और इससे महिलाओं और युवाओं को जबर्दस्त फायदा होगा।
हर प्लेटफार्म पर काम करने की सुविधा
वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण पर सरकार पहले की तरह जोर देगी। उन्हें हर प्लेटफार्म पर काम करने की सुविधा के साथ ही उनकी सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। वे रात्रि शिफ्ट में भी पूरी आजादी के साथ काम कर सकेंगी और सरकार उनकी सुरक्षा पर ध्यान देगी।
उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को स्वीकार करते हुए 3 नई योजनाएं सरकार की ओर से शुरू की जाएंगी। सरकार की ओर से महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 को नया रूप दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि दो लाख आंगनबाड़ी को सक्षम आंगनबाड़ी के रूप में अपग्रेड करने की योजना है।
बजट में भारी भरकम प्रावधान
वित्त मंत्री ने बताया कि सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण और 2.0 योजना के लिए सरकार की ओर से 20105 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल के बजट में मिशन वात्सल्य के लिए 900 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। महिलाओं और बच्चों के एकीकृत विकास पर सरकार का जोर रहेगा और इसके लिए तीन नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।
दो लाख आंगनबाड़ियों को बेहतर बनाने के पीछे सरकार का मकसद बाल स्वास्थ्य में सुधार लाना है। 2011 की जनगणना के मुताबिक देश की आबादी में महिलाओं और बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है। देश की आबादी का 67.7 फ़ीसदी महिलाएं और बच्चे हैं।
वात्सल्य योजना को मजबूती
वित्त मंत्री ने कहा कि मिशन वात्सल्य की शुरुआत बच्चों के कल्याण के लिए की गई है और सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 योजना से वात्सल्य योजना को मजबूती मिलेगी। इस योजना के तहत शिशुओं का पोषण बढ़ाने, शिशुओं तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने और डिलीवरी पर होने वाले खर्च को सरकार की ओर से पूरी तरह वाहन किया जाता है। सरकार की ओर से इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस की जगह पर और सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 योजना की शुरुआत की गई है।
Budget 2022, development of women ,health and nutrition facilities to women, women, children, job opportunities women, development of women entrepreneurship, role of female entrepreneurs in economic development in india, women development in india