बेखौफ बदमाशों का कहर, कोर्ट जाते वक्त गैंगरेप विक्टिम को मारी गोलियां, हालत गंभीर
कोर्ट में तारीख पर जा रही एक गैंगरेप विक्टिम पर रविवार को दबंगों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ तीन फायर किए। आनन-फानन में विक्टिम को मेरठ के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। विक्टिम महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।;
मेरठ: कोर्ट में सुनवाई के लिए जाते वक्त एक गैंगरेप विक्टिम पर दबंगों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ तीन फायर किए। आनन-फानन में विक्टिम को मेरठ के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। विक्टिम महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या है मामला
-शामली के दभेरी खुर्द निवासी एक महिला के साथ 10 जनवरी 2016 को गांव के ही दबंगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था।
-महिला समेत परिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया था।
-जिसके एक महीने बाद पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की।
-रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों ने विक्टिम पर समझौता करने का दबाव बनाया।
यह भी पढ़ें ... शोहदा बोला- ‘आई लव यू टू’ कहो वरना जान से मार दूंगा, लड़की ने किया इंकार तो मार दी कुल्हाड़ी
केस वापस ना लेने पर मारी गोली
-इस मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई थी।
-विक्टिम महिला कोर्ट जा रही थी तभी बाइक सवार आरोपियों ने उसे रास्ते में ही रोक लिया।
-विक्टिम के रिश्तेदार रियासत के मुताबिक, आरोपियों ने महिला से गाली गलौच करते हुए धमकाया।
-आरोपियों ने केस वापस लेने का दबाव बनाया।
-विक्टिम के विरोध करने पर आरोपियों ने उसपर ताबड़तोड़ तीन गोलियां बरसा दीं।
-एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी ऑफिसर डॉ. अजीत चौधरी ने महिला की हालत गंभीर बताई है।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: जमीनी विवाद में 2 भाइयों में जंग, जेठानी ने देवरानी के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा