आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस-ट्रक मे टक्कर, 7 की मौत 34 घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह भयंकर सड़क हादसा हो गया। मैनपुरी के निकट एक यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई।

Update: 2019-04-21 05:45 GMT

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। मैनपुरी के निकट एक यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 34 यात्री घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस दिल्ली से बनारस जा रही थी।

यह भी देखे:श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट, 25 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर से बस के परखच्चे उड़ गए। बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। साथ ही साथ मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखे:ईस्‍टर के दिन सीरियल ब्‍लास्‍ट से दहला कोलंबो, 25 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत बस और ट्रक को एक्सप्रेस-वे से हटवाया ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। अभी तक हादसे के कारणों के पता नहीं चल पाया है।

Tags:    

Similar News