Karnataka Sex Scandal : पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे एचडी रेवन्ना गिरफ्तार, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
Karnatak Sex Scandal : कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मामले में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एवं जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को कर्नाटक पुलिस ने की एसआईटी ने हिरासत में ले लिया है।
Karnatak Sex Scandal : कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एवं जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने हिरासत में ले लिया है, उनसे एक पीड़ित महिला के अपहरण मामले में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि दो मई को एक महिला ने एचडी रेवन्ना के करीबी और विश्वासपात्र सतीश बबन्ना के खिलाफ अपकरण के आरोपी में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके साथ ही उसने भी यौन शोषण का आरोप लगाया था।
कर्नाटक में सैकड़ो महिलाओं के साथ हुए यौन शोषण के आरोप में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एवं पूर्व मंत्री रहे एचडी रेवन्ना से पूछताछ के लिए पुलिस की एसआईटी ने दो बार समन जारी किया था, इसके बावजूद वह हाजिर नहीं हुए थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए एचडी रेवन्ना ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके बाद कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। एमपी/एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट की पीठ ने एचडी रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज दी है। इस मामले की अगली सुनवाई 6 मई को होगी। इससे पहले अपहरण के आरोप में एचडी रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल फरार
बता दें कि कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल के खिलाफ दो दिन पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया था। यही नहीं, कर्नाटक सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से अनुरोध किया था कि प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया जाए। कर्नाटक में सैकड़ों महिलाओं के साथ हुए यौन शोषण के मामले का खुलासा होने के बाद 27 अप्रैल को प्रज्वल विदेश भाग गए थे।