अब गायत्री प्रजापति मामले की जाँच करेंगे सीओ हजरतगंज

Update: 2017-04-11 17:04 GMT
गैंगरेप केस: पुलिस हिरासत में लिए गए गायत्री के दोनों बेटे, फरार चल रहे 3 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ : राजधानी लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी ने मंगलवार को बताया कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और 6 अन्य के विरुद्ध गौतमपल्ली थाने में दर्ज एफआईआर की जाँच एडीजी कानून-व्यवस्था ने सीओ आलमबाग अमिता सिंह को सौंपी थी।

ये भी देखें :पैर पर सुसाइड नोट लिखा और मौत को लगा लिया गले, चाचा-चाची का नाम आया सामने

जाँच के दौरान अमिता पर पीड़िता ने कई आरोप लगाए। इसके बाद अमिता ने मामले की जाँच स्थानांतरित करने की मांग की थी। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट इस मामले की निगरानी कर रहा है और कोर्ट द्वारा दिया गया समय भी पूरा होने वाला है। इसलिए पुलिस पर जल्द विवेचना समाप्त कर चार्जशीट लगाने का भी दबाव है।

इन्हीं कारणों से जाँच सीओ हजरतगंज को सौंपीं गई है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट भी लगा है, इसलिए महिला थाने की एसओ भी सह विवेचक हैं। गौरतलब है की चित्रकूट की रहने वाली महिला नेत्री ने पूर्व मंत्री गायत्री व उसके कई साथियों पर गैंग रेप का आरोप लगाया था।

 

Tags:    

Similar News