Bahraich News: ईंट से कूच-कूच कर 1 साल की सगी बहन को उतारा मौत के घाट, भाई की करतूत

Bahraich News: हरिओम ने अपनी एक साल की बहन को सनक सवार होने पर ईंट से कूच-कूच कर मार दिया जब हरि ओम अपनी बहन को मार रहा था उसकी दूसरी बहन उसको बचाने के लिए दौड़ी।;

Update:2025-02-28 16:54 IST

भाई ने ईंट से कूच-कूच कर 1 साल की सगी बहन को उतारा मौत के घाट (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में कलयुगी भाई का दर्दनाक कृत्य सामने आया है जिसमें कलयुगी भाई ने अपनी एक साल की बहन को ईंट से कूच-कूच कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं उसको बचाने के लिए आई बहन को भी लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया जहां बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मृतक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

बहन को ईंट से कूच-कूच कर मार दिया

बहराइच जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रेहुआ मंसूर के रहने वाले हरिओम ने अपनी एक साल की बहन को सनक सवार होने पर ईंट से कूच-कूच कर मार दिया जब हरि ओम अपनी बहन को मार रहा था उसकी दूसरी बहन उसको बचाने के लिए दौड़कर आई जिसको भी हरिओम ने डंडे से पीट दिया।

बताया जा रहा है की हरिओम की उम्र 10 साल है और तीनों भाई-बहन आपस में खेल रहे थे इसी दौरान हरिओम को कुछ सनक सवार हो गई और वह 1 साल की छोटी बहन को ईद से कूचने लगा। कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि आरोपी हरिओम मानसिक रूप से अस्वस्थ है जिसके कारण यह घटना कर बैठा है।

खेलते खेलते की हत्या

फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची शिवानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेजा था जहां बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मृतक बच्ची शिवानी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

मृतक बच्ची के बाबा रामानंद ने बताया की हरिओम मानसिक रूप से विक्षिप्त है और खेलते खेलते किसी बात पर नाराज होकर अपनी 1 साल की बहन को मारने लगा।

Tags:    

Similar News