Lucknow News: तमंचा लेकर घटना को अंजाम देने की फिराक में था युवक, सूचना मिलते ही मलिहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Lucknow Crime News: सहिमाबाद पुलिया के पास गुड्डू नाम का 1 युवक तमंचा लेकर खड़ा हुआ है और कहीं जाने की फिराक में है...;
Lucknow News Today Malihabad Police Arrested a Young Man Roaming With a Pistol
Lucknow News: लखनऊ पुलिस की सक्रियता और सूझबूझ के चलते कई बार बड़े हादसे टल जाते हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां तमंचा लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे युवक को समय रहते मलिहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मलिहाबाद थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले में अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली थी सूचना
इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में अपराध रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सहिमाबाद पुलिया के पास गुड्डू नाम का 1 युवक तमंचा लेकर खड़ा हुआ है और कहीं जाने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हुई और बताए गए स्थान पर जाकर घेराबन्दी करके अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्त मलिहाबाद थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है।
अवैध तमंचे के बारे में पुलिस को नहीं दे सका सही जानकारी
इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर अभियुक्त गुड्डू से अवैध तमंचे व कारतूस को लेकर जानकारी ली गई लेकिन वह इसके वैध कागजात नहीं दिखा सका। इतना ही नहीं, मौके पर उसके आवागमन की भी जानकारी ली गई, जिसका भी वह जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 54/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया है।