Lucknow News: ब्रिटेन से आए ट्रेवेल राइटर्स दल को प्रमुख सचिव पर्यटन ने लखनऊ के कुजीन-चिकनकारी और दुधवा की दी जानकारी

ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से आयोजित फैमट्रिप पर उत्तर प्रदेश पहुंचे ब्रिटेन के ट्रेवेल राइटर्स ने महाकुंभ का अद्भुत अनुभव साझा किया।;

Update:2025-02-28 18:50 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से आयोजित फैमट्रिप पर उत्तर प्रदेश पहुंचे ब्रिटेन के ट्रेवेल राइटर्स ने महाकुंभ का अद्भुत अनुभव साझा किया। इन लेखकों ने अपनी यात्रा के दौरान महाकुंभ के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को महसूस किया और बोटिंग और आरती में शामिल होकर शांति का अनुभव किया।

इस दौरान ट्रेवेल राइटर्स उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति, मुकेश मेश्राम से मिले। उन्होंने महाकुंभ के महत्व, उसकी सफलता और सरकार के प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि महाकुंभ ने आयोध्या, काशी और प्रयागराज के त्रैतीयक स्थल को एक नई पहचान दी है, जहां श्रद्धालु एक ही यात्रा में तीनों स्थानों पर दर्शन और पूजा करते हैं।

प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं से परिचित कराए गए ब्रिटिश लेखक

इस दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति ने ब्रिटिश दल को प्रदेश की विविध पर्यटन संभावनाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, खासकर लखनऊ की कुजीन और चिकनकारी, पर्यटकों को आकर्षित करने का एक प्रमुख कारण बन चुकी है। इसके अलावा, ईको टूरिज्म सर्किट के तहत दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट और पीलीभीत टाइगर रिजर्व जैसे महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।

ब्रिटेन के ट्रेवेल राइटर्स ने महाकुंभ और ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण

द वीक के सॉरचा ब्रैडली, एक्सप्लेरेशन कंपनी के निकोल द सूटकेश के रिच मैकेचाल और हाउंड एंड गार्डेन के नोनी वेयर सहित कई प्रमुख ब्रिटिश ट्रेवेल राइटर्स का दल प्रदेश में फैमट्रिप पर आया था। यह दल 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचा और 26-27 फरवरी को महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। इसके बाद यह दल दुधवा नेशनल पार्क के लिए रवाना हुआ, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन आकर्षणों का अनुभव किया। तीन मार्च को ये लेखक लखनऊ से दिल्ली लौटेंगे और फिर 4 मार्च को लंदन के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से हो रहा विकास

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राज्य टूरिज्म के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अब घरेलू पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है, और जल्द ही विदेशी पर्यटकों में भी यह प्रमुख गंतव्य बनेगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राज्य में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने की पूरी क्षमता है, और इसे प्रचारित करने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News