Lucknow News: शादी के बाद भी गर्लफ्रैंड से बात करना चाहता था युवक, किया मना तो पेड़ से लटककर कर ली आत्महत्या

Lucknow Crime News: अंतिम बार हुई बातचीत में प्रेमिका ने कॉल करने को मना कर दिया, जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली...;

Update:2025-02-28 16:09 IST

Lucknow Crime News Today Young Man Committed Suicide

Lucknow News: लखनऊ के मोहनलालगंज में एक युवक का शव शुक्रवार सुबह खेत में आम के पेड़ पर लटकता हुआ मिला। युवक का शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिलते ही पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजनों ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने बताया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक अपनी शादी शुदा प्रेमिका से बात करना चाहता था लेकिन वो बात नहीं कर रही थी। अंतिम बार हुई बातचीत में प्रेमिका ने कॉल करने को मना कर दिया, जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।

शादी पार्टी में DJ बजाने का काम करता था युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सीसेंडी में उजाला हॉस्पिटल के सामने खेत में आम के पेड़ पर युवक का शव लटके होने की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को जानकारी करने पर पता चला कि युवक का नाम निर्भय सिंह है, जो कि 19 साल का है। परिजनों ने बताया कि युवक शादी पार्टियों में DJ बजाने का काम करता था। पुलिस ने शव को पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों से जब किसी पर शव होने या आत्महत्या के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

बरामद हुए फ़ोन से सामने आई आत्महत्या के पीछे की कहानी

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर जांच कर रही पुलिस को मौके से एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल की जब पड़ताल की गई तो आत्महत्या के पीछे की कहानी निकलकर सामने आ गए, जिसके बारे में मृतक के परिजनों को भी नहीं पता था। उन्होंने बताया कि मृतक युवक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका की 2 से 3 साल पहले कहीं और शादी हो गयी, जिससे युवक परेशान रहता था। मृतक ने कई बार प्रेमिका को फोन करके बात करने का प्रयास किया लेकिन प्रेमिका ने शादी के बाद उससे बात करने से इनकार कर दिया, जिस वजह से युवक मानसिक तौर पर परेशान हो रहा था।

आखिरी कॉल में प्रेमिका ने लगाई फटकार, युवक ने की आत्महत्या

बरामद हुए मोबाइल की जांच में एक आखिरी कॉल और उसकी रिकॉर्डिंग मिली। वह कॉल युवक की प्रेमिका से हुई बातचीत की थी। बताया जाता है कि युवक ने कॉल करके एक बार फिर प्रेमिका से बात करने की कोशिश करी लेकिन इस बार प्रेमिका की ननद ने कॉल उठा लिया। पहले तो ननद ने युवक से कॉल करने को मना किया लेकिन बाद में युवक की उसकी प्रेमिका से कॉन्फ्रेंस पर बात कराकर दुबारा कॉल करने को मना किया। इस कॉल में प्रेमिका ने युवक को जमकर फटकार लगाई और कॉल न करने की हिदायत देकर फोन रख दिया। पुलिस का कहना है कि आखिरी कॉल की इस रिकॉर्डिंग से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने इसी से आहत होकर आत्महत्या का कदम उठाया।

Tags:    

Similar News