Lucknow News: लखनऊ में नहीं दिखा रमजान का चाँद, अब 2 मार्च को रखा जायेगा पहला रोजा
Lucknow News : लखनऊ में शुक्रवार को रमजानुल मुबारक का चाँद देखने का प्रयास किया गया, लेकिन शिया और सुन्नी दोनों ही चाँद कमेटियों के पदाधिकारियों ने चाँद नज़र न आने की बात कही।;
Ramadan moon not seen in Lcknow first fast kept on 2 March (Photo: Social Media)
Lucknow News: लखनऊ में शुक्रवार को रमजानुल मुबारक का चाँद देखने का प्रयास किया गया, लेकिन शिया और सुन्नी दोनों ही चाँद कमेटियों के पदाधिकारियों ने चाँद नज़र न आने की बात कही। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि 28 फरवरी को लखनऊ में चाँद नहीं दिखा और अन्य जनपदों से भी चाँद दिखाई देने की कोई सूचना नहीं मिली।
2 मार्च से रमजान के महीने की शुरुआत होगी
मौलाना खालिद रशीद ने बताया कि शुक्रवार को आसमान बिल्कुल साफ था, लेकिन फिर भी चाँद कहीं से भी नज़र नहीं आया। इस वजह से 1 मार्च को पहली तरावीह की नमाज होगी और 2 मार्च से रमजान के महीने की शुरुआत होगी। मरकजी शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने भी चाँद नज़र न आने के कारण 2 मार्च को पहले रोजे की घोषणा की है।
मुस्लिम समुदाय से अपील
मौलाना खालिद रशीद ने रमजान के इस पवित्र महीने को लेकर मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे जरूरतमंदों का विशेष ध्यान रखें और सेहरी-इफ्तार में कोई भी देरी न करें, बल्कि निर्धारित समय के अनुसार ही रोजा खोलें। उन्होंने यह भी कहा कि सेहरी के समय माइक से बार-बार ऐलान न किया जाए, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, तरावीह नमाज के दौरान गाड़ियों को व्यवस्थित रूप से पार्क किया जाए, ताकि ट्रैफिक में कोई अवरोध न हो। मस्जिदों और आसपास के मोहल्लों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि माहौल साफ और स्वच्छ रहे। नमाज के बाद देश और प्रदेश की तरक्की के लिए दुआ करें और एकजुट होकर इस महीने को आशीर्वाद और सकारात्मकता से बिताएं।