युवक करने जा रहा था गौकशी, पब्लिक ने पकड़कर धुना तो कबूला गुनाह

Update: 2018-07-05 14:31 GMT

मेरठ: जिले के थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र में हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने छोटा हाथी में ले जाई जा रही दो गायों को गुरूवार को दबोच लिया। पब्लिक ने चालक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। पड़ताल में सामने आया कि ये गायें गौकशी के लिए ले जाई जा रहीं थीं।

ये भी देखें: शर्मनाक: 10 साल की मासूम को गड्ढे में खीचं ले गए दरिंदे, इस हाल में पहुंची घर

पब्लिक ने जमकर की धुनाई

आज हिन्दू संगठनों के सदस्यों ने कुछ लोगों को एक छोटा हाथी में दो गाय ले जाते देखा। कार्यकर्ताओं द्वारा रोके जाने पर तीन युवक गाड़ी से उतरकर भाग गए। पब्लिक ने छोटा हाथी के चालक को दबोच लिया। गायों के विषय में सवाल किए जाने पर टाटा ऐस चालक बगले झांकने लगा। जिसके बाद पब्लिक ने आरोपी की जमकर पिटाई की। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस चालक और दोनों गायों को थाने ले गई। थाने में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम नौशाद पुत्र अफजाल निवासी पूर्वा फैय्याज अली बताया। नौशाद ने बताया कि वह शाहिद की टाटा ऐस चलाता है। शाहिद ने ही उसे घंटाघर से दोनों गाय सौंपते हुए पुराने कमेले के लिए रवाना किया था। बकौल नौशाद टाटा ऐस के मालिक शाहिद ने उससे कहा था कि पुराने कमेले के निकट वह भी उसे खड़ा मिलेगा। पुलिस ने नौशाद और शाहिद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी देखें: दिव्यांग शिक्षिका ने मांगा पीएम मोदी से न्‍याय, धक्‍के मारकर स्‍कूल ने निकाला बाहर

Similar News