सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर पहले प्रेमिका को, फिर खुद को मारी गोली

Update:2016-04-16 22:57 IST

मेरठ: मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कैंपस में शनिवार को एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर पहले उसे गोली मारी फिर खुद को भी गोली मार ली। गोली लगने से प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमी का इलाज चल रहा है। युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

क्या है मामला?

-मेडिकल कैंपस स्थित धोबी घाट के पीछे दिव्या (19 साल) रहती थी।

-उसका कथित प्रेमी खजूरी निवासी रवींद्र शनिवार दोपहर उसके घर में घुसा और दिव्या को गोली मार दी।

-गोली चलने की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो उन्होंने कमरे में दिव्या की लाश देखी।

-यह नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए।

लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस

प्रेमी ने खुद को भी मारी गोली

-इसी दौरान रवींद्र ने खुद को भी गोली मार ली।

-पुलिस ने उसे गंभीर हालत में एमरजेंसी में भर्ती कराया है।

-घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी ओमप्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मेडिकल पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। फ़िलहाल पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम संबंध का मामला सामने आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News