Firozabad Crime News: भैंस चोरों का आतंक: चोरी का विरोध करने पर चोरों ने की ग्रामीणों पर फायरिंग, एक को लगी गोली
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भैस चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि फ़िरोज़ाबाद जिले में ग्रामीणों द्वारा भैंस चोरी का विरोध करने पर भैंस चोरों ने गोली चला दिया।;
फ़िरोज़ाबाद: भैंस चोरी के विरोध में ग्रामीणों का चक्का जाम
Firozabad Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भैस चोरों (buffalo theft) का आतंक इतना बढ़ गया है कि विरोध करने पर भैंस चोर गोली चलाने लगे हैं। एक ऐसे ही मामले में भैंस चोरी करने आये चोरों का जब ग्रामीणों ने विरोध किया चोरों ने ग्रामीणों के ऊपर गोली चला दी। जिसमें उनके ड्राइवर को ही गोली लग गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक रोड जाम कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और घायल को हॉस्पिटल ले गए।
यह मामला फ़िरोज़ाबाद(Firozabad) जिले के थाना जसराना( Thana Jasrana) क्षेत्र के मुस्तफाबाद रोड़( Mustafabad Road) बहत फरीदा मोड़ का है। जहां बहत गांव में हाकिम सिंह की भैंस को चुराने के लिए चोरी मैक्स लोडर लेकर आये और भैंस चोरी का प्रयास करने लगे जिसका विरोध हाकिम सिंह ने किया तो चोरों ने हाकिम सिंह के ऊपर तमंचा लगा दिया और भैंस चोरी करने लगे, इतने में हाकिम सिंह की पत्नी ने चीख पुकार मचा दी और पूरा गांव जग गया। जिसके बाद ग्रामीणों और चोरों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। चोरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी।
चोरों ने ग्रामीणों के आगे आत्म समर्पण किया
जब चोरों ने देखा कि ग्रामीण उनका घेराव कर रहे हैं तो चालक से अति शीघ्र गाड़ी स्टार्ट कर चलाने को कहा, चालक जब जल्दी से गाड़ी स्टार्ट नहीं कर पाया तो चोरों ने बौखलाकर चालक की टांग में गोली मार दी जिससे चालक घायल होकर गिर पड़ा और चोरों ने ग्रामीणों के आगे आत्म समर्पण कर दिया। ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया और मुस्तफाबाद जसराना रोड़ पर जाम लगा दिया।
घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई, ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया ग्रामीण नही माने और कई घंटे सड़क जाम लगा रहा, बड़ी मुश्किल से सिरसागंज सीओ कमलेश के काफी समझाने के बाद जाम खुल पाया और घायल को हॉस्पिटल भिजवाया।
आरोपी से होगी पूछताछ
गोली लगने से घायल मेक्स लोडर चालक ने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र बीरेंद्र सिंह निवासी नगला बिष्णु थाना लाईन पर फ़िरोज़ाबाद बताया जिसे शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सीओ सिरसागंज कमलेश का कहना है कि एक घायल आरोपी उनके कब्जे में है उससे पता करेंगे उसके कौन कौन साथी इसमें शामिल है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।