LIVE VIDEO:  हापुड़ में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा

Update: 2018-09-21 14:24 GMT

हापुड़: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी स्थित मध्य गंग नहर में गणपति विसर्जन के दौरान शुक्रवार को एक युवक नहर में गिर गया। युवक के नहर में गिरने पर साथियों में हड़कंप मच गया, गणपति विसर्जन के दौरान मोबाइल में बना रहे वीडियो में गिरता हुआ युवक कैद हो गया, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक की नहर में तलाश कराया। जबकि युवक के नहर में गिरने की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मच गया है। दिल्ली के जगतपुरी स्थित राधे श्याम कॉलोनी में दस दिन पूर्व गणपति मूर्ति की स्थापना की गई थी।

पैर फिसलने से हुआ हादसा

आपको बता दें कि शुक्रवार दोपहर मूर्ति विसर्जन करने के लिए राधेश्याम कॉलाेनी निवासी मोहित अपने साथी दीपक, सुनील सहित सैकड़ों लोगों के साथ बस, कार, ट्रक से आए थे। कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी में पहुंचने पर इन लोगों ने गणपति का विसर्जन मध्य गंग नहर में किया। ट्रक से मूर्ति को नहर में विसर्जन करने के दौरान ट्रक में खड़े 22 वर्षीय मोहित का पैर फिसल गया और मूर्ति के साथ वह भी नहर में गिर गया, मूर्ति विसर्जन के दौरान मोबाइल से बना रहे वीडियो में नहर में गिरता हुआ युवक कैद हो गया, नहर में गिरने पर उसके साथियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से नहर में गिरे युवक की तलाश कराया गया। जबकि एसडीएम ज्योति राय, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर युवक को तलाश कराया। नहर में पानी अधिक होने के साथ पानी की गति तेज होने के कारण युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है। नहर में निरंतर युवक की तलाश की जा रही है।

[playlist data-type="video" ids="273745"]

Similar News