लखनऊ : एसटीएफ, फारेस्ट और पुलिस ने बरामद किए प्रतिबंधित पक्षी

Update: 2018-01-06 11:51 GMT

लखनऊ : यूपी एसटीएफ, फारेस्ट और चौक पुलिस ने राजधानी में अवैध रूप से बेचे जा रहे प्रतिबंधित पक्षी विक्रेताओं के यहां छापेमारी की कार्रवाई की है। एसटीएफ और फारेस्ट की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की कार्रवाई में 20 तरह के प्रतिबंधित पंछियों को बरामद किया है। बरामद पक्षियों को जू भेजा गया है।

अधिकारियों की माने तो काफी समय से चल रहे अवैध कारोबार की खबर मिल रही थी। डीएफओ अयोध्या प्रसाद की माने तो स्थानीय पुलिस की मदद से लाखों के प्रतिबंधित पंछियो को बरामद किया गया है। व्यापर करने वाले 5 व्यक्तियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, जिन से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले कार्रवाई शुरू होने से पहले ही कई व्यापारी प्रतिबंधित पक्षियों के साथ फरार होने में कामयाब रहे हैं।

ये भी देखें :लखनऊ जू में 3D शो, जू प्रशासन का दावा- यहां भारत का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम

बड़ी संख्या में तीतर बरामद किए गए हैं

एक तीतर की कीमत 300 रुपया बताई गई

देसी बटेर भी हुई बरामद

जंगली तोते बरामद हुए हैं

पुलिस और फारेस्ट की टीम आने से पहले भागे व्यापारी

घरों में रखे जाते थे पक्षी

ग्राहक की डिमाण्ड पर आते थे घरों से पक्षी

ठण्ड में तीतर और बटेर की सब से अधिक थी डीमांड

जंगलों से शिकार और जाल के जरिए लाए जाते थे पक्षी

Tags:    

Similar News