Meerut News: मुठभेड़ में दो हत्यारोपी घायल, गोली लगने से एक पुलिस हेड कांस्टेबल भी जख्मी

Meerut News: पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और एक हत्या की घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।;

Update:2025-04-07 11:45 IST

Meerut police encounter  (photo: social media )

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो हत्यारोपी घायल हो गए। घायल बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और एक हत्या की घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए सोमवार सुबह बताया कि थाना हस्तिनापुर पुलिस को कल रात एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 अप्रैल को हस्तिनापुर क्षेत्र मे परमजीत उर्फ गुल्ला की हत्या में शामिल दो हमलावर आरोपी जम्मूदीप चौराहे से गुजरेंगे। मुखबिर की इस सूचना पर थाना हस्तिनापुर प्रभारी राम प्रकाश शर्मा अगुवाई में हस्तिनापुर पुलिस द्वारा देर रात वाहनों की चेकिंग जम्मूदीप चौराहे पर कर रही थी। इस दौरान एक मोटसाईकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। जम्मूदीप चौराहे पर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल सवार अभियुक्त मोटरसाईकिल को तेज भगा कर जंगल की तरफ भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा भी पीछा किया। मोटरसाइकिल पर सवार किशोरपुर पुल के पास कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगे। इस बीच अचानक उनकी मोटरसाईकिल फिसल कर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। बदमाशों की गोली हेड कांस्टेबल तरूण मलिक के हाथ में लगी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई गोलीबारी में भाग रहे दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल अभियुक्तों की पहचान छंग्गा उर्फ बलवीर(27) पुत्र बच्चन सिंह और फौता उर्फ मनमीत(27) पुत्र कालू उर्फ अवतार सिंह निवासीगण ग्राम किशनपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ के रूप में हुई है।

परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला की हत्या

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि अभियुक्त हस्तिनापुर में 2 अप्रैल को हुई परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला की हत्या में शामिल थे। घायल अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर देसी पिस्टल, 315 बोर देसी तमंचा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में 25-25 हजार रूपये के ईनामी अपराधी है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार 2 अप्रैल को हस्तिनापुर में परमजीत उर्फ गुल्ला की हत्या कर दी गई थी। घटना के संबंध में मृतक के भाई साजन सिंह निवासी ग्राम लतीफपुर थाना हस्तिनापुर की तहरीर के आधार पर ग्राम लतीफपुर किशनपुर थाना हस्तिनापुर निवासी प्रभु सिंह, बलबीर सिंह, फौता उर्फ मनमीत, हैप्पी सिंह, दिलदार सिंह, सतनाम सिंह ,दर्शन सिंह के खिलाफ धारा 191(2)/191(3)/190/103(1)/ 109(1)/61(2) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया था।

Tags:    

Similar News