Saurabh Rajput Hatyakand: मां बनने वाली है मुस्कान, प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव, जेल में बिगड़ी थी तबीयत
Saurabh Rajput Hatyakand: सौरभ की हत्या करने के मामले में मुस्कान और साहिल जेल में हैं। बीते शनिवार को मुस्कान की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी।;
Saurabh Rajput Hatyakand: जिले में सौरभ सिंह हत्याकांड का मामला इन दिनों चर्चा में है। सौरभ की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी मुस्कान ने ही अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की थी। पति सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल ने उसके शव के टुकड़े कर दिये और फिर उन टुकड़ों को ड्रम में सीमेंट का घोल बनाकर उसमें जमा दिया।
फिलहाल सौरभ की हत्या करने के मामले में मुस्कान और साहिल जेल में हैं। बीते शनिवार को मुस्कान की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने जांच के लिए महिला चिकित्सक को बुलाया था। चिकित्सकों ने मुस्कान की प्रेग्नेंसी जांच की थी। सोमवार को मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आ गयी है। जिसके अनुसार मुस्कान प्रेग्नेंट है। सीएमओ ने इसकी जानकारी दी है। बीते शनिवार को मुस्कान ने उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की थी।
जेल प्रशासन ने सीएमओ को भेजा था पत्र
मेरठ जेल में बंद मुस्कान की इन दिनों तबीयत खराब हो रही थी। हालांकि जब उसे जेल लाया गया था। उस वक्त भी उसकी स्वास्थ्य जांच की गयी थी। लेकिन उस समय वह स्वस्थ थी। बीते शनिवार को मुस्कान ने जी मिचलाने, चक्कर आने और उल्टी होने की शिकायत की थी। जिसके बाद मेरठ जेल प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को पत्र भेजा था।
पत्र में जेल प्रशासन ने महिला रोग चिकित्सक को मुस्कान की जांच के लिए भेजने की मांग की थी। साथ ही आवश्यकतानुसार मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया जा सके। जिसके बाद मुस्कान की जांच के लिए जिला अस्पताल से महिला चिकित्सक सोमवार को चौधरी चरण सिंह जेल पहुंची थीं। जांच के बाद यह पता चला है कि मुस्कान मां बनने वाली है। उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजीटिव आया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
वहीं मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा का कहना है कि मुस्कान अब पूरी तरह स्वस्थ है। वह नशे की आदी है। लेकिन इन दिनों नशे के लक्षण भी पूरी तरह समाप्त हो चुके हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में जब किसी महिला को रखा जाता है तो नियमित रूप से उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है। विशेष तौर पर अगर कोई महिला प्रेग्नेंट है या फिर ऐसी संभावना है।