प्रेग्नेंट है मुस्कान? जेल में बिगड़ी तबीयत, महिला डॉक्टरों ने की जांच
Muskan Rastogi Health: बीते 19 मार्च को जब सौरभ हत्याकांड का खुलासा हुआ। तब मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को मेरठ जिला जेल में बंद कर दिया गया था।;
Muskan Rastogi Health: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में बीते मार्च माह में सौरभ हत्याकांड ने हर किसी को दहलाकर रख दिया। दरअसल मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पहले अपने पति सौरभ के सीने में चाकू घोंपकर हत्या की और फिर किसी को इस हत्याकांड का पता न चल सके। इसके लिए शव के टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट का घोल बनाकर उसमें जमा दिया।
पति की हत्या के बाद मुस्कान प्रेमी के साथ मनाली घुमने चली गयी। वहां से वापस लौटने के बाद मुस्कान और साहिल ने काफी कोशिश की। लेकिन हत्याकांड का खुलासा हो ही गया। अब मुस्कान और साहिल जेल में हैं। बीते शनिवार को मुस्कार की अचानक तबीयत बिगड़ गयी।
सूत्रों के मुताबिक मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखायी दिये हैं। मुस्कान की तबीयत खराब होने के बाद तुरंत महिला चिकित्सक को जेल प्रशासन ने बुलाया और उसका मेडिकल चेकअप कराया गया है। बताया जा रहा है कि दस अप्रैल तक कभी भी मुस्कान का महिला जिला चिकित्सालय में प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाएगा।
जेल जाने से पहले थी स्वस्थ
बीते 19 मार्च को जब सौरभ हत्याकांड का खुलासा हुआ। तब मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को मेरठ जिला जेल में बंद कर दिया गया था। जेल भेजने से पहले मुस्कान का मेडिकल टेस्ट कराया गया था। लेकिन उस समय मुस्कान पूरी तरह से स्वस्थ थी। लेकिन बाद में उसकी तबीयत कभी-कभी खराब रहने लगी।
सूत्रों के मुताबिक बीते शनिवार को मुस्कान ने उल्टी और जी मिचलाने की शिकायत की। जोकि प्रेग्नेंसी के प्रारंभिक संकेत माने जाते हैं। जिसके बाद महिला चिकित्सक को बुलाया गया और मुस्कान का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि मुस्कान नशे की आदी है। लेकिन काफी दिनों से जेल में उसे नशा नहीं मिला है। जिसके चलते उसकी तबीयत थोड़ी खराब हो जा रही है। सही तथ्य का पता चिकित्सकों की जांच के बाद ही चल सकेगा।
वहीं इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में मुस्कान रस्तोगी की तबीयत खराब हुई थी। हालांकि, अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है। मुस्कान की प्रेग्नेंसी पर उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर ने जांच की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही बात का पता चल सकेगा। इससे पूर्व कुछ भी कहना जल्दबाजी ही होगी।