Meerut News: बुनकरों ने अपनी समस्याओं को लेकर संजय सिंह को सौंपा मांग पत्र, सांसद ने बुनकरों की लड़ाई लड़ने का दिया आश्वासन
Meerut News: एजुकेशन एंड बुनकर विकास समिति के तत्वाधान में मेरठ में आयोजित विशेष संवाद कार्यक्रम में आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।;
Meerut News
Meerut News: शनिवार को यहां अपार चैम्बर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पहुंचे आप सांसद संजय सिंह से बुनकर समुदाय ने अपील की कि वे इस गंभीर मुद्दे को राज्यसभा में प्रमुखता से उठाएं और बुनकरों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह परंपरागत व्यवसाय केवल उनकी आजीविका का साधन ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और आर्थिक ताने-बाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यदि समय रहते इस संकट का समाधान नहीं किया गया, तो यह समुदाय पूरी तरह से हाशिए पर चला जाएगा, जिसका असर न केवल बुनकर परिवारों पर, बल्कि पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक पहचान पर भी पड़ेगा।
एजुकेशन एंड बुनकर विकास समिति के तत्वाधान में मेरठ में आयोजित विशेष संवाद कार्यक्रम में आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका और मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने भी शिरकत की। मंच पर महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी मौजूद रहे।
इस संवाद कार्यक्रम में बुनकर समुदाय के प्रतिनिधियों ने अपनी व्यथा को सांसद संजय सिंह के समक्ष विस्तार से रखा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई नीतियों ने उनकी आजीविका को संकट में डाल दिया है। विशेष रूप से, जनवरी 2024 से बुनकरों के लिए वर्ष 2006 से चली आ रही फ्लैट रेट बिजली सुविधा को समाप्त कर मीटर रीडिंग के आधार पर बिल वसूलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस बदलाव ने बुनकरों पर आर्थिक बोझ को कई गुना बढ़ा दिया है। मैनुअल लूम, जो पहले 130 रुपये प्रति हॉर्स पावर की दर पर संचालित होती थी, अब उस पर 800 रुपये प्रति हॉर्स पावर का शुल्क लिया जा रहा है
यह छह गुना से अधिक की वृद्धि है। इसके अलावा, पहले बुनकरों को 100 हॉर्स पावर तक की क्षमता के उपयोग की अनुमति थी, जिसे अब घटाकर मात्र 5 किलोवाट तक सीमित कर दिया गया है। इस सीमा ने उनके उत्पादन को बुरी तरह प्रभावित किया है और उनकी आजीविका को संकटग्रस्त बना दिया है।रेपियर लूम के मामले में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। 1 जनवरी 2024 से इन लूमों पर फ्लैट रेट सुविधा को समाप्त कर रीडिंग आधारित बिलिंग शुरू की गई है, जिसके परिणामस्वरूप बुनकरों की लागत इतनी बढ़ गई है कि उनका व्यवसाय चलाना अब लगभग असंभव हो गया है।
इस संकट से उबरने और अपनी आजीविका को बचाने के लिए बुनकर समुदाय ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मांग पत्र सांसद संजय सिंह को सौंपा । मांग पत्र में निम्नलिखित बिंदु शामिल हैं।
1- फ्लैट रेट की बहाली: वर्ष 2006 से 2023 तक प्रभावी रही फ्लैट रेट सुविधा को पुनः लागू किया जाए, ताकि बुनकरों को स्थिर और किफायती बिजली दरों का लाभ मिल सके।
2- सबसिडी बकाया शून्य करना: बिजली बिलों में दर्शाए गए सबसिडी के बकाया को पूर्ण रूप से माफ कर शून्य किया जाए, जिससे बुनकरों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।
3- 20 किलोवाट तक फ्लैट रेट: कम से कम 20 किलोवाट तक की बिजली खपत को फ्लैट रेट के दायरे में शामिल किया जाए, ताकि छोटे और मध्यम स्तर के बुनकर भी अपने व्यवसाय को सुचारु रूप से चला सकें।
4- रेपियर और मैनुअल लूम की समान श्रेणी: रेपियर और मैनुअल लूम को एक ही श्रेणी में रखा जाए, ताकि दोनों पर समान दरें लागू हों और भेदभाव की स्थिति समाप्त हो।
5- सहायक मशीनों को फ्लैट रेट में शामिल करना: लूम के साथ उपयोग होने वाली सहायक मशीनों को भी फ्लैट रेट सुविधा में शामिल किया जाए, क्योंकि ये उत्पादन प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा हैं।
6- हॉर्स पावर सीमा समाप्त करना: लूम पर एक या दो हॉर्स पावर की सीमा को हटाया जाए, ताकि बुनकर अपनी आवश्यकता के अनुसार मशीनों का उपयोग कर सकें और उत्पादन क्षमता बढ़ा सकें।
7- रीडिंग आधारित बिल की दर: यदि सरकार रीडिंग आधारित बिलिंग को ही लागू रखना चाहती है, तो बुनकरों से अधिकतम 3 रुपये प्रति यूनिट की दर ली जाए, जो उनकी आर्थिक स्थिति के अनुकूल हो।
इस संवाद कार्यक्रम में एजुकेशन एंड बुनकर विकास समिति के निम्नलिखित पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे खुरसीद, आलम, फैयाज अहमद, रासिद भ्य्या, ताहिर पार्षद, पूर्व पार्षद आस्मोहम्मद, असरफ, मुजाहिद, मुस्तफा, उम्मेद अली, सलीम अंसारी साथ ही, आम आदमी पार्टी मेरठ के निम्नलिखित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ट गुरमिंदर सिंह, जिला उपाध्यक्ष देश वीर , कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, जिला सचिव अनमोल कोरी, जिला सचिव कृष्ण शर्मा, चौधरी यसवीर जी, जिला सचिव यासीन मलिक, जिला सचिव आनंद दुआ, जिला कार्यकारिणी सदस्य सचिन वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।