Meerut News: RSS को आतंकी संगठन से जोड़ने के मामले को ABVP ने दिया राष्ट्र विरोधी कार्य करार, कार्रवाई की मांग
Meerut News: शनिवार को एक बयान जारी कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने पेपर तैयार करने वाली प्रोफेसर डॉक्टर सीमा पंवार के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।;
meerut news
Meerut News: मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एमए राजनीतिक विज्ञान के पेपर में आरएसएस को आतंकी संगठन से जोड़ने का मामला ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है। इस विवादास्पद प्रश्न पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की घोर आपत्ति के बाद हालांकि विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को तत्काल कार्रवाई करते हुए पेपर तैयार करने वाली प्रोफेसर डॉ. सीमा पंवार को आजीवन डिबार कर दिया है। लेकिन, इसके बाद भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ है।
शनिवार को एक बयान जारी कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने पेपर तैयार करने वाली प्रोफेसर डॉक्टर सीमा पंवार के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। बता दे कि शुक्रवार को इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मेरठ महानगर के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा करते हुए विश्वद्यालय अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए पेपर तैयार करने वाली प्रोफेसर पर कार्यवाही की मांग की थी।
परीक्षा आयोजित कराई जा रही
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों में परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। 2 अप्रैल को एम.ए. व्यक्तिगत परीक्षा थी। इसमें अंतिम वर्ष के राजनीतिक विज्ञान के छात्रों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नों को पूछा गया। इन्हीं बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नों में दो प्रश्न राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबंधित भी छात्रों से पूछे गए किंतु यह प्रश्न जो कि आरएसएस के संबंध में थे यह प्रश्न तथ्यहीन और तथ्यों के विपरीत अनुचित प्रकार के थे जिसमे आरएसएस का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके कारण छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
डॉ धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि इसमें एक प्रश्न पूछा गया कि आरएसएस एक धार्मिक और जातीय राजनीति की विचारधारा के उदय होने का कारण है। दूसरे प्रश्न में आरएसएस की ऐसे समूह और ऐसे संगठन से उसकी तुलना की गई जिससे उसका कोई संबंध नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का है | यह संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने के आदर्शों को बढ़ावा देता है | परीक्षकों द्वारा प्रश्न पत्र तैयार करते समय सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर ही कार्य करना चाहिए ।
राष्ट्र विरोधी कार्य
विद्यार्थियों को भ्रमित न करते हुए सही प्रश्न पूछा जाना एक परीक्षक का दायित्व है"। डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे संगठन के संबंध में इस तरह से तथ्यहीन तथ्यों के विपरीत जाकर अनुचित प्रकार से छात्रों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा करते हुए परीक्षक द्वारा प्रश्न पूछने की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घोर निंदा करता है। परिषद की मांग है कि इस तरह के राष्ट्र विरोधी कार्य के लिए जो आरएसएस के बारे में किया गया। उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।