Meerut News: मेरठ में हुआ मेगा टैलेंट हंट परीक्षा का आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
Meerut News: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय स्थित कैप्टन अमरीक सिंह सुभारती डिफेन्स एकेडमी में मेगा टैलेंट हंट परीक्षा का आयोजन किया।;
मेरठ में हुआ मेगा टैलेंट हंट परीक्षा का आयोजन (Photo- Social Media)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में आज यहां स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय स्थित कैप्टन अमरीक सिंह सुभारती डिफेन्स एकेडमी में मेगा टैलेंट हंट परीक्षा का आयोजन किया। इस परीक्षा का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय सैन्य स्कूल, भारतीय राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के बारे में जागरूकता फैलाना रहा।
कैप्टन अमरीक सिंह सुभारती डिफेन्स एकेडमी के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी ने बताया कि मेगा टैलेंट हंट परीक्षा में कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आदित्य सिंह ने कक्षा 9वीं सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मनन धामा ने कक्षा 6वीं जूनियर कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया। प्रतिभागियों में यश अवनि, अदनान, आदेश, वंशिका, जतिन, ऋषिका, युवराज, दक्ष, देवान्श आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रवेश के संबंध में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी
उन्होंने विशेष बताया कि सुभारती डिफेन्स एकेडमी द्वारा युवाओं को प्रेरित कर उन्हें देश की रक्षा सेवाओं से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेष रूप से विद्यार्थियों को सेना में रोजगार हेतु एसएसबी, एनडीए, वायुसेना, नौसेना, सेना, तटरक्षक बल, अग्निवीर, पुलिस और अर्धसैनिक बलों आदि में प्रवेश के संबंध में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करके प्रशिक्षित किया जा रहा।
प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करना
साथ ही विद्यार्थियों को भारतीय रक्षा सेवाओं से जोड़ने हेतु स्नातक कार्यक्रम के साथ साथ चुनौतीपूर्ण भर्ती प्रतियोगिताओं के लिये लिखित, शारीरिक और समग्र विकास कार्यक्रम के माध्यम से सुभारती डिफेन्स एकेडमी द्वारा विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मेगा हंट परीक्षा के द्वारा विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान कर उनकी क्षमताओं को विकसित करने और उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में उनका मार्गदर्शन किया गया।