Meerut News: मेरठ में रामनवमी की धूम, शोभायात्राओं और मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Meerut News: आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी पर मेरठ शहर रामनवमी के रंग में रंगा नजर आया। मंदिरों से लेकर कालोनियों तक इस पर्व की भव्यता देखते ही बन रही थी।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-04-06 19:38 IST

Meerut News

Meerut News: आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी पर मेरठ शहर रामनवमी के रंग में रंगा नजर आया। मंदिरों से लेकर कालोनियों तक इस पर्व की भव्यता देखते ही बन रही थी। रातभर मंदिरों में रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में रामचरित मानस का पाठ किया।

संयुक्त निदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में चैत्र नवरात्रि/रामनवमी के अवसर पर जनपद के प्रमुख राम मंदिर, हनुमान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर आदि मंदिरो में रामकथा, रामायण-पाठ, सुंदरकांड, भजन/कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये गये। उन्होने बताया कि बाबा औघडनाथ मंदिर मेरठ कैंट मेरठ, हनुमान मंदिर बुढ़ाना गेट, प्राचीन शिव बगलामुखी माता मंदिर कस्बा सरधना, श्री रामतलैया मंदिर कस्बा सरधना सहित जनपद के अन्य प्रमुख मंदिरो में रामकथा प्रवचन, भागवत कथा, रामचरित मानस का पाठ/सुंदरकांड भजन /कीर्तन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाल्मीकि रामायण में उल्लिखित श्री राम जी के आदर्शों, मानव मूल्यो, सामाजिक मूल्यो का प्रचार-प्रसार कर आम जनमानस को इस अभियान से जोडा गया।

इसके अलावा आज शहर में जगह-जगह से भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें चार प्रमुख शोभायात्राएं शामिल थीं। विश्व हिंदू परिषद ने वेस्ट एंड रोड स्थित बालाजी मंदिर से शोभायात्रा का आयोजन किया। श्री राम मंदिर से लाल कुर्ती तक एक विशाल यात्रा शुरू हुई। कोतवाली क्षेत्र के टालम पाड़ा से निकली शोभायात्रा में 30 से अधिक आकर्षक झांकियां शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, मोदीपुरम स्थित इस्कॉन मंदिर से भी एक शोभायात्रा निकाली गई।

Tags:    

Similar News