VIDEO में देखिए तमंचे के बल पर बदमाशों का तांडव, पेट्रोल पंप में लूटपाट कर मारी गोली

पेट्रोल पंप पर दो बाइक (पल्सर और डिस्कवर) सवार पांच बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। इस घटना में एक शख्स को गोली लगी है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है । जबकि पेट्रोल पंप के कर्मचारी का पैर टूट गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

Update: 2016-09-28 16:09 GMT

गोली चलाता बदमाश (लाल घेरे में)

गोरखपुर: पेट्रोल पंप पर दो बाइक (पल्सर और डिस्कवर) सवार पांच बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। इस घटना में एक शख्स को गोली लगी है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है । जबकि पेट्रोल पंप के कर्मचारी का पैर टूट गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

क्या है मामला ?

-घटना गोरखपुर के सिकरीगंज रोड स्थित एक पेट्रोल पंप की है।

-जहां सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो बाइक सवार पांच असलहाधारी बदमाश पहुंचे।

-जहां उन्होंने तमंचे की नोक पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी रमाकांत से बीस हजार रूपए लूट लिए।

-रमाकांत ने अपने कंधे पर नोट से भरा एक और बैग टांग रखा था।

-जब बदमाश उसको भी लूटने लगे तो रमाकांत दीवार कूदकर वहां से भाग गया, जिससे रमाकांत का पैर भी टूट गया।

-रमाकांत को भागते देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

-हालांकि बदमाश दूसरा बैग लूट पाने में असफल रहे।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: फिर दिखी समाजवादी दबंगई, पेट्रोल पंप मालिक को दौड़ा-दौड़ाकर मारा

दुकानदार को मारी गोली

-गोली की आवाज सुनकर दुकानदार किशन भी मौके पर पहुंच गए।

-उन्होंने बदमाशों के ऊपर ईंट चला दी, लेकिन तभी दूसरे बदमाश ने किशन पर फायर कर दिया।

-बता दें कि किशन पेट्रोल पंप के मैनेजर सूरज का भाई है।

-इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश खजनी की तरफ फरार हो गए।

-आनन-फानन में किशन को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया है।

-डॉक्टर्स ने किशन को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: कांग्रेसी नेता ने पेट्रोल पंप मैनेजर को पीटा, दर्ज नहीं हुआ केस

क्या कहना है पुलिस का ?

-घटना की सूचना मिलने के बाद सिकरीगंज और खजनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

-घटनास्थल से पुलिस को दो खोखे बरामद हुए हैं।

-एसपीआरए बृजेश कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मचारी रमाकांत का बयान लिया गया है।

-पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच शुरू हो गई है।

-फुटेज में बदमाशों की तस्वीर साफ नहीं है।

आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो

Full View

यह भी पढ़ें ... VIDEO: सुरक्षा राम भरोसे ! पुलिस के सामने मोर्चरी में घुस महिला ने चाकू से गोदे शव

Tags:    

Similar News