खेत में अय्याशी कर रहे युवकों का विरोध करने पर मालिक को मारी गोली, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रोहटा थाना क्षेत्र में खेत में छात्राओं के साथ रंगरेलियां मना रहे युवकों ने विरोध करने वाले दूसरे संप्रदाय के खेत मालिक को गोली मार दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी

Update: 2017-03-03 05:57 GMT

मेरठ: रोहटा थाना क्षेत्र में खेत में लड़कियों के साथ रंगरेलियां मना रहे युवकों ने विरोध करने वाले दूसरे संप्रदाय के खेत मालिक को गोली मार दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला। आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में सांम्प्रादायिक तनाव हो गया है।

क्या है मामला

-थानाक्षेत्र का बाढ़म निवासी कृष्ण त्यागी अपने खेत में काम कर रहा था।

-इसी दौरान संप्रदाय विशेष के दो युवक, दो छात्राओं को लेकर खेत में घुस गए।

-युगलों को आपत्तिजनक हालत में देखकर जब उसने विरोध किया तो आरोपी युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मोबाइल से कॉल करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया।

-उधर, खेत मालिक कृष्ण ने भी अपने चाचा कपिल और भतीजे गौरव को सूचना देते हुए मौके पर बुला लिया।

-युवकों के पक्ष में आए संप्रदाय विशेष के युवकों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

-हमले में एक गोली कृष्ण के कंधे, गौरव के पैर और कपिल के सिर पर लग गई ।

-इसी बीच युवतियां मौके से निकल भागीं। फायरिंग की आवाज सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों को आता देख हमलावर युवक फरार हो गए।

-ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

- इंस्पेक्टर के अनुसार सिर्फ कपिल के पैर में छर्रे जैसी चीज लगने की बात कही जा रही है।

-उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष ने बनगढ़ी रासना के बेटे सगीर सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

-आरोपियों की तलाश की जा रही है। उधर, घटना को लेकर गांव में संप्रदायिक तनाव के हालात बने हैं।

-निकट की स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्राएं युवतियां भी आरोपियों से भिन्न संप्रदाय की बताई जा रही हैं।

-ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक आरोपी युवक और उसके साथ मौजूद युवती का मोबाइल बरामद कर पुलिस को सौंपा है।

Similar News