मुठभेड़: धरा गया मोस्‍ट वांटेड, इनकाउंटर में दरोगा भी जख्‍मी

Update: 2018-07-16 08:53 GMT

फतेहगढ़: पुलिस मुठभेड़ में मोस्‍ट वांटेड क्रिमिनल्‍स को पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को फतेहगढ़ पुलिस ने एक मोस्‍ट वांटेड अपराधी को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है। हालांकि इस पुलिस मुठभेड़ में यूपी पुलिस के एक दरोगा दिनेश भारती भी जख्‍मी हुए हैं।

50 हजार का इनामी है बदमाश

एसपी फतेहगढ़ अतुल शर्मा ने बताया कि एक पुलिस मुठभेड़ में एक हिस्‍ट्रीशीटर कालू यादव उर्फ डिप्‍टी पकड़ में आया है। इस पर 50 हजार का ईनाम घोषित था। एटा में इसकी हिस्‍ट्रीशीट खुली थी। इसके अलावा मीरापुर थाने में 3 केसेज के अलावा एटा और फतेहगढ़ जिलों में कुल 17 केसों में वांछित चल रहा था। इसमें से एक डकैती की वारदात में भी ये वांछित चल रहा था। इससे पहले भी पुलिस टीमों ने इसकी लोकेशन पाकर दबोचने के लिए घेराबंदी की थी। लेकिन उस समय यह किसी तरह चकमा देकर मुठभेड़ से बच निकला था।

अब जाकर ये पकड़ में आया है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि कालू यादव के पकड़े जाने से कई स्‍थानीय अपराधियों के बारे में जानकारी मिल सकती है। इसके अलावा इसके पकड़े जाने से एटा और फर्रूखाबाद में लोगों ने राहत की सांस ली है।

Similar News