गोरखपुर: यूपी पुलिस का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है। गोरखपुर पुलिस ने रोजे में एक युवक को न सिर्फ बेहरहमी से पीटा बल्कि लहूलुहान हालत में पानी मांगने पर उसे पेशाब पिलाने की धमकी दी। मामला सामने आने पर डीआीजी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
पुलिस हुई दागदार
-मामला गोरखपुर के गगहा थाने के गजपुर गांव का है।
-यहां पैसे के लेनदेन में पुलिस ने सूदखोरों के कहने पर एक रोजेदार को बुरी तरह मारा।
-रोजेदार परवेज ने सूदखोरों से कुछ पैसे कर्ज लिए थे।
-आरोप है कि मंगलवार को गजपुर चौकी के प्रभारी और सिपाहियों ने परवेज को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया।
-परवेज ने जब पानी मांगा तो चौकी प्रभारी आर.एन. दुबे और सिपाहियों ने अपशब्दों के साथ पेशाब पिला कर प्यास बुझाने की धमकी दी।
डीआईजी से शिकायत
-शुक्रवार को मुसलमानों के एक समूह ने डीआईजी शिव सागर सिंह से मुलाक़ात की और पूरे मामले की जानकारी दी।
-पीड़ित परवेज आलम ने बताया की गजपुर चौकी प्रभारी आर.एन. दुबे और सिपाहियों ने दबंग सूदखोर दिलीप गुप्ता और राहुल चौधरी के कहने पर उसे और उसके घर वालों को घर में घुस कर मारा।
-पीड़ित को पुलिस वाले गजपुर चौकी ले गए और वहां फिर से पीटा गया।
-पिटाई से रोजेदार परवेज बेहोश हो गया। होश आने पर जब उसने पानी मांगा तो दरोगा ने पेशाब पिला कर प्यास बुझा देने की बात कही।
-दरोगा और सिपाहियों ने धार्मिक अपशब्द भी कहे।
इंसाफ की मांग
-घटना की जानकारी होने पर सपा के वरिष्ठ नेता जफ़र अमीन डक्कू भी पीडितों के साथ डीआईजी से मिले।
-सपा नेता ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी सूदखोरों और पुलिस वालों पर 3 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई, तो मण्डलायुक्त कार्यालय पर रोजा अफ्तार और सेहरी का कार्यक्रम कर इन्साफ की मांग की जाएगी।
-डीआईजी शिव सागर सिंह ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और एसपी आरए से जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।