Raebareli Crime News: कूड़ा संयंत्र लगाने में भ्रष्टाचार हुआ उजागर, डीएम ने दिए अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जनपद रायबरेली में बड़े भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। यहां पांच साल पहले 35% अनुदान पर लगा कूड़े से खाद बनाने वाला प्लांट चला ही नहीं।;
Raebareli Crime News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जनपद रायबरेली में बड़े भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। यहां पांच साल पहले 35% अनुदान पर लगा कूड़े से खाद बनाने वाला प्लांट चला ही नहीं। सपा विधायक ने सदन में जब यह मुद्दा उठाया तो फर्जी रिपोर्ट जिले से भेज दी गई। अब, जब यह मामला सुर्खियों में आया तो आज मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार तथा सचिव नगर विकास अनुराग यादव रायबरेली पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।
मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार तथा सचिव नगर विकास अनुराग यादव के साथ मौके पर पहुंचे ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पाण्डेय ने बताया कि याचिका समिति का सदस्य होने के नाते हमने इस मामले को विधानसभा में उठाया था। कूड़े से खाद बनाने का ये सयंत्र भारत सरकार की योजना के अनुसार लगाया गया था। लगाने वाले व्यक्ति को कुल लागत का 35 प्रतिशत अनुदान दिया गया था।
कूड़ा संयंत्र लगाने में बड़ा घोटाला
विधायक ने कहा कि दुर्भाग्य ये है कि जिस व्यक्ति ने ये कूड़ा संयंत्र लगाया उसने रायबरेली, बाराबंकी, नोएडा, गाजियाबाद और बदायूं का काम भी लिया। वर्तमान में एक बड़े घोटाले में वो जेल में है। पिछले पांच सालों में ये कूड़ा संयंत्र एक बार भी नही चला। अनुदान की राशि हड़पने के लिए ये साजिश की गई। विधायक ने कहा कि यहां आसपास जो पंद्रह हजार की आबादी है वो नारकीय जीवन जी रहे हैं, लोगों को संक्रमण हो रहा है।
यहां जानवरों के शव डाले जा रहे हैं जिन्हें कुत्ते नोचते हैं और कौवे नोचते हैं। उनके अवशेष लाकर लोगों के घरों पर डालते हैं। इस प्रकरण को मैंने उठाया था, जिले से गलत रिपोर्ट भेजी गई कि संयंत्र चल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी मांग पर आज ये अधिकारी आए हैं अब 7 तारीख़ को बैठक में रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
डीएम ने दिखाए सख्त तेवर
बता दें कि प्लांट पर बुधवार को चारों ओर कूड़ा-कचरा फैला देख डीएम ने मौजूद कर्मियों को जमकर फटकार लगाई थी। फर्म के जनरल मैनेजर को कार्यशैली में सुधार नही लाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। डीएम के तेवर देख नगरपालिका के अफसरों में खलबली मच गई है।