UP Crime News: एक क्लिक में जानें उत्तर प्रदेश में कई जिलों में हुयी आपराधिक घटनाओं के बारे में

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घटनात्मक खबरें हुयीं हैं। इनमें से कुछ खास खबरों को एक नजर में आप जान सकते हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-16 22:00 IST

दो पक्षों में मारपीट (फोटो: सोशल मीडिया)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घटनात्मक खबरें हुयीं हैं। इनमें से कुछ खास खबरों को एक नजर में आप जान सकते हैं। तो आइए डालते हैं इन खबरों पर एक नजर....

सीतापुर: दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, कई घायल

सीतापुर जिले में में दो पक्षों में मारपीट की एक घटना सामने आई है, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से महिलाओं व पुरुषों ने जमकर लाठी-डंडे चलाए हैं। इतना ही नहीं इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मारपीट की घटना में महिला सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। इन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर मामला दर्जकर जांच में जुट गई है।


बताया जा रहा है कि लहरपुर कोतवाली इलाके के जगमालपुर के रहने वाले बबलू, अनिल कुमार व शांती देवी का गांव के ही इंद्रपाल, श्याम बिहारी, रामकिशोर से विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई है। इसमें बबलू अनिल कुमार के सर में गम्भीर चोटें आईं हैं। इतना ही नहीं शांती भी गम्भीर रूप से घायल हो गईं हैं।
कहा जा रहा है कि यह मारपीट गांव के बच्चों के बीच बकरी चराने के दौरान आपस में कहासुनी के बाद हो गयी है। बच्चों के बाद परिवार के लोग आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट होने लगी।


अलीगढ़: जीआरपी और आरपीएफ ने किया चोरी की बड़ी घटना का खुलासा
अलीगढ़ जिले में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को चोरी की बड़ी घटना का खुलासा किया है। करीब 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व 25 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किया है। घटना में एक आरोपी भी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को प्रयागराज ट्रेन से महिला का बैगचोरी हुआ था। आरोपी के 3 सहयोगियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। आरोपी सांसी गैंग का लीडर है, जो चलती ट्रेन में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देता था।
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार नोएडा की रहने वाली अंकिता सिंह 12 अप्रैल को प्रयागराज एक्सप्रेस के कोच नं0 ए-5 सीट नं0 08 पर प्रयागराज से गाजियाबाद की यात्रा कर रही थी। इसी यात्रा के दौरान यात्री अंकिता सिंह का जेवरात से भरा पिट्टू बैग अज्ञात अभियुक्त द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिसमें कीमती जेवरात से भरा सामान रखा हुआ था। घटना के पश्चात पीड़िता द्वारा जीआरपी गाजियाबाद पहुंच कर अभियोग पंजीकृत कराया गया। गठित टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर की मदद से जांच की तो अभियुक्त मनोज उर्फ मोनू उर्फ राजा को टैक्निकल सर्विलांस व मुखबिर की मदद से दिनांक शुक्रवार को अलीगढ़ के मीनांक्षी पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके तीन साथी नरेश, कानी, नीना मौके से फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से सोने की चेन, सोने के 02 कड़े, सोने का एक लाकेट, 03 अंगूठी, एक डायमण्ड का मंगलसूत्र बरामद किया गया है।


बिजनौर: बंदी की हार्ट अटैक से मौत
बिजनौर जिले के जिला कारागार में बंद कैदी की आज अचानक से हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जिला कारागार अधीक्षक द्वारा थाने की पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बंदी हत्या के मामले में सजा काट रहा था। बंदी आजीवन कारावास के तहत जेल में 2 साल से बंद था।
बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र का रहने वाला विजय नाम के कैदी की आज जेल में अचानक से हार्ट में पेन के बाद मौत हो गई। हार्ट में पेन होने पर जिला कारागार में तैनात जेल अधीक्षक द्वारा मृतक कैदी को जांच के लिए जिला कारागार के हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां पर मृतक कैदी की मौत हो चुकी थी।
इस घटना को लेकर जेल अधीक्षक द्वारा इस घटना की सूचना मृतक कैदी के परिजनों को दी गई। जेल अधीक्षक ने थाना कोतवाली शहर को की पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेल में बंद बंदी कैदी के शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है। उधर मृतक बंदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए लापरवाही बताई है।
इस घटना को लेकर जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर ने बताया कि आज अचानक से विजय नाम के कैदी के सीने में दर्द उठा।जब तक उसे जिला कारागार के अस्पताल में ले जाया गया उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक कैदी काफी समय से हार्ट का पेशेंट था और समय-समय पर उसका इलाज भी जिला कारागार द्वारा चल रहा था। अचानक से आज सुबह नाश्ते के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हुई है। इसमें जेल के किसी भी कर्मचारी या प्रशासनिक अधिकारी की कोई भी लापरवाही नहीं है।


पीलीभीत: पिकअप ने बाइक सवार पिता पुत्र को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
पीलीभीत जनपद में एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी, जिसमें घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया।
दरअसल, मामला थाना जहानाबाद इलाके के रम्पुरा गांव में हैदरगंज नदी के पुल के पास हुयी घटना में जहानाबाद इलाके के निजामडांडी गांव निवासी मुकेश अपने दो साल के बच्चे मयंक के साथ बाइक द्वारा रम्पुरा हेयर ड्रेसर की दुकान पर जाने के लिए निकले थे। हैदरगंज नदी के पुल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फर्रुखाबाद : घरों में अचानक लगी आग, कई घरों में रखे सामान जलकर राख

फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ कोतवाली के ग्राम आंतर में अचानक घरों में आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि करीब 5 घरों में रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने से गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी। सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची।
बताया जा रहा है कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आंतर में आग लगने से दहशत फैल गई। आग ने अपना विकराल रूप लेकर करीब 5 घरों में रखा सामान जलाकर राख कर दिया। करीब 6 लाख का सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी। करीब 1 घंटे तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची।

बलिया: पहले वायरल की फोटो फिर परिवार पर कर दिया हमला

बलिया जिले में मामला रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बे में अपनी लड़की का फोटो फेसबुक पर वायरल करने की शिकायत करना लड़की के परिवार वालों को महंगा पड़ा है। फेसबुक पर फ़ोटो डालने वालों ने लाठी डंडे, चाकू और भाला से लैश होकर लड़की के घर पर धावा बोल किया हमला। इस हमले से पीड़ित लड़की परिवार के 8 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। घायलों में 2 लोगों को गंभीर चोट लगी है, जिससे डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी की तैनाती कर दी गई है।
मामले में घायल मोहित चौहान और इंदल चौहान का कहना है कि रात में हम सभी लोग अपने दरवाजे पर बैठे थे। तभी दस बीस की संख्या में लोग लाठी, डंडे, भाला और चाकू से हम लोगों पर वार कर दिए, जिसमें हमारे परिवार के 8 लोग घायल हो गए हैं।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का कहना है कि फेसबुक पर फ़ोटो वायरल करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के कुछ लोगों को चोटें आईं हैं। जिनका मेडिकल कराया गया है। इस मामले में 16 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


फतेहपुर: चार जिला बदर अपराधी गिरफ्तार
फतेहपुर जिले के डीएम के आदेश पर जिला बदर किये गए अपराधियों को अपने ही घर में मिलने पर जिले के अलग अलग थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले के एसपी राजेश कुमार सिंह निर्देश पर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।
इस मामले में एसपी पीआरओ ने बताया कि एसपी के निर्देशन में वांछित/वारण्टी/जिला बदर अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत हुसैनगंज थाना से जिला बदर 2 अभियुक्त विमलेश पुत्र रग्घू और राजू पुत्र रामप्यारे को गिरफ्तार कर किया गया है। वहीं जिले के किशनपुर थाना से जिला बदर विजय निषाद पुत्र गोवर्धन निषाद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
इसके साथ साथ जिला बदर नेम चंद्र सोनकर पुत्र संतोष कुमार सोनकर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सभी पकड़े गए अभियुक्तों को तीन माह पूर्व डीएम के आदेश पर जिला बदर किया गया था और सभी को नोटिस तमिल कराई गई थी। उसके बाद भी यह लोग अपने घरों में छुपकर रह रहे थे। वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से अन्य लोगों में खलबली मच गई है।

अम्बेडकरनगर: बड़ी संख्या में बुनकरों पर दर्ज हुआ मुकदमा

अम्बेडकरनगर जिले में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम व स्थानीय एसडीओ तथा अवर अभियंता की टीम द्वारा टाण्डा नगर के मुबारकपुर कस्बे में सप्ताह भर पूर्व चलाये गये चेकिंग अभियान का विरोध करना बुनकरों पर भारी पड़ गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर टाण्डा थाने में नौ दिन बाद दर्जन भर से अधिक नामजद तथा लगभ पांच सौ अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पता चला है कि पुलिस ने दो दर्जन अन्य लोगों के विरूद्ध भी एक मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं दूसरी तरफ बुनकर परिवार की एक महिला द्वारा भी विद्युत महकमे के अधिकारियों पर घर में जबरन घुस कर जांच करने तथा अश्लीलता करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। हालांकि पुलिस ने महिला की तहरीर पर कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार सात जुलाई को अयोध्या की विजिलेंस टीम तथा एसडीओ टाण्डा प्रथम मुकेश कुमार व अवर अभियंता अशोक कुमार मुबारकपुर कस्बे में विद्युत चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान भारी संख्या में बुनकरों ने विजिलेंस टीम का विरोध करते हुए जांच करने से रोक दिया था। विजिलेंस व विद्युत विभाग की टीम ने उस दौरान किसी तरह से अपनी जान बचाई थी।
बताया जाता है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उसी समय टाण्डा थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने एक सप्ताह बाद मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस द्वारा दर्ज किये गये मुकदमे में सभासद मजीद, टाण्डा निवासी व बुनकर नेता हाजी इफ्तिेखार, कासिम अंसारी,एमआइएमआईएम के प्रदेश सचिव इरफान पठान, दस्तगीर अंसारी समेत अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

हाथरस: एक करोड़ के गांजे के साथ तीन दबोचे गए

हाथरस जिले की सासनी पुलिस द्वारा छापेमारी कर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 3 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से 615 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मैक्स पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई है।
एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन प्रहार" के तहत थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर लौहर्रा रोड बम्बा पुलिया पर चैकिंग के दौरान मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ में उन्होने बताया कि ये लोग अवैध गांजा को केरल से मंगाते हैं। कमरे को किराए पर लेकर माल को उसमें छिपा कर रखते हैं तथा जनपद हाथरस व आसपास के जनपदों में फुटकर में लोगों को बेच कर लाभ कमाते थे।
पकड़े गए तस्करों में गीतम सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी विधैपुर थाना सासनी, राजेश कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र कुवरंपाल निवासी ग्राम विधैपुर, जितेन्द्र पुत्र शिवराम सिंह निवासी पढील थाना इगलास जनपद अलीगढ़ शामिल हैं।



हाथरस : मुठभेड़ के बाद चार गिरफ्तार

हाथरस जिले की थाना सादाबाद पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ के बाद 04 लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से लूटे हुए 2,05,000 नगद कैश, घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाईकिल और अवैध-असलहे व कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसपी विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूटे गये 2,05,000/- नगद व घटना में इस्तेमाल दोनों मोटरसाइकिलें व 4 अवैध तमंचे 315 बोर व 303 बोर, 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 303 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर व 1 खोखा कारतूस 303 बोर बरामद हुए हैं।
बीते माह में सादाबाद क्षेत्र के ग्राम कजरौठी के पास देवीचरन पुत्र कन्हैयालाल निवासी ऊँचागांव जो पेट्रोल पम्प पर मैनेजर का काम करता है। उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना की गई थी। जिसके क्रम में थाना सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पेट्रोल पम्प मैनेजर के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया गया। घटना में शामिल 04 लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम चेतन पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम बाद थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा, नटवर पुत्र राजू सिंह निवासी ग्राम बाद थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा, रामगोपाल उर्फ पप्पू दर्जी पुत्र सुक्की निवासी नगला संजा थाना बल्देव जनपद मथुरा और अजीत पुत्र खजान सिंह निवासी पलाहवत थाना सादाबाद जनपद हाथरस बताए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त रामगोपाल उर्फ पप्पू दर्जी थाना बल्देव जनपद मथुरा का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त भी है, जिसके विरुद्ध जनपद मथुरा व जनपद हाथरस, एटा आगरा के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओ में करीब तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत है ।


अम्बेडकरनगर : दिलीप बिल्डकॉन को नोटिस, लग सकता है 18 करोड़ का जुर्माना
अम्बेडकरनगर जिले की पूर्वी सीमा से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था दिलीप बिल्डकॉन द्वारा प्रशासनिक अनुमति लिए बिना ही आलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के गाटों से साधारण मिट्टी का खनन व सरयू नदी के किनारे स्थित मांझा कम्हरिया के भिन्न भिन्न गाटों से बालू का अवैध खनन किए जाने का मामला गंभीर होता जा रहा है।
जिला प्रशासन ने उप जिलाधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी करते हुए निर्धारित समयावधि में जवाब मांगा है। बताया जाता है कि दिलीप बिल्डकॉन द्वारा जिस प्रकार से अवैध रूप से खनन किया गया है, उससे उस पर लगभग 18 करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है।
गौरतलब है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही दिलीप बिल्डिकान ने स्थानीय लोगो की जमीनों के साथ -साथ नहरों की मिट्टी निकालकर सड़क पर पटाई का कार्य किया गया था। स्थानीय लोगो के विरोध के बावजूद कार्यदायी संस्था के गुर्गों द्वारा रात दिन मिट्टी निकाले जाने का कार्य किया जाता रहा। इसके साथ ही अवैध रूप से नदी से भारी मात्रा में बालू निकालकर भी सड़क की पटाई की जाती रही। निर्धारित गहराई से काफी ज्यादा गहराई तक खनन किए जाने से कई स्थानों पर दुर्घटना की आशंका बन गयी थी। कार्यदायी संस्था द्वारा किये जा रहे इस अवैध खनन का मामला काफी सुर्खियों में आया। इसके बाद जिलाधिकारी ने भी मौके का निरीक्षण कर अवैध खनन की जाँच के आदेश दिए।
जांच में कार्यदायी संस्था द्वारा आलापुर तहसील के विभिन्न ग्रामो के गाटो से क्षेत्रफल 15.509 हेक्टेयर में से 242558 घन मीटर साधारण मिट्टी तथा ग्राम माझा कम्हरिया के भिन्न-भिन्न गाटो के कुल क्षेत्रफल 9.010 हेक्टेयर में से 450500 घन मीटर साधारण बालू का बिना अनुमति खनन कर परिवहन किया जाना पाया गया हैं।
अवैध खनन की पुष्टि होने के बाद अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था लेकिन यह समय सीमा काफी समय पूर्व समाप्त हो चुकी है। जानकारी के अनुसार सम्बन्धित कार्यदायी संस्था पर इस अवैध खनन को लेकर लगभग 18 करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है।

एटा: बड़े मियां की जात करने आये दम्पत्ति ने किया कैमीकल से स्नान

एटा जनपद के थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र के कस्बा स्थित प्रसिद्ध बड़े मिया की दरगाह पर जियारत करने आऐ एक पति पत्नी प्रातः जात के लिये जाने से पूर्व प्रातः 4 बजे स्नान के लिए गये तो जलेसर रेलवे फाटक के पास एक ड्रम में रखे कैमिकल को पानी समझकर उससे स्नान कर लिया, जिससे दम्पत्ति बुरी तरह से जल गये। गंभीर हालत में इन्हें जलेसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया है।
क्षेत्राधिकारी जलेसर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि गुरुवार की शाम जनपद फिरोजाबाद के ग्राम जालिम निवासी जयन्ती प्रसाद व मुन्ना लाल अपनी पत्नी नीरज के साथ एटा की जलेसर तहसील की प्रसिद्ध बड़े मियां की जात करने के लिए आया था और रात्रि को मजहार के पास ही रेलवे फाटक के पास ही रूक गये और प्रातः 4 बजे स्नान करने के लिए गये तो पास ही में केमिकल से भरा ड्राम खुला रखा था, जिसे पानी समझ कर मुन्ना व नीरज ने स्नान कर लिया। जिससे पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से झुलस गये। जिनका आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

फतेहपुर: पुलिस को देख पशु तस्कर ट्रक छोड़कर फरार

फतेहपुर जिले की मलवाँ पुलिस ने गस्त के दौरान एक कंटेनर से भारी संख्या में गोवंश को बरामद किया है। हालांकि पशु तस्कर मौके से गाड़ी खड़ी कर भागने में सफल रहे।
थानाध्यक्ष मलवां अरविंद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे Nh2 कोराईं गांव के समीप मुखबिर की सूचना पर देर रात ट्रक से 32 गोवंश को बरामद किया गया है। गाड़ी को पकड़कर सीज किया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 179/ 21 धारा 3/5 क /8 गोवध अधिनियम व 11 (ड) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


महोबा: एसडीएम के अर्दली को नहीं मिला तीन माह से वेतन, तो की आत्महत्या की कोशिश
महोबा कलेक्ट्रेट मैं प्रशासनिक एसडीएम के अर्दली ने 3 माह से वेतन न मिलने के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। कलेक्ट्रेट परिसर में भूषण कुमार के द्वारा जहर खाने से हालत बिगड़ने के दौरान प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम द्वारा आनन-फानन में अर्दली को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
महोबा जिला कलेक्ट्रेट में तैनात प्रशासनिक उपजिलाधिकारी सौरभ पांडे के साथ तैनात अर्दली भूषण कुमार का आरोप है कि मकान को लेकर उसने ₹15,00000 का कर्ज लिया था। करीब 3 माह से वेतन न मिलने के चलते वह ईएमआई नहीं जमा कर पाया है। साथ ही पैसों के अभाव में परिवार की स्थिति सही नहीं है। इसी परेशानी के चलते आज मैंने कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की है।


सुल्तानपुर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बंगाल का लुटेरा साथी के साथ गिरफ्तार
सुल्तानपुर में पुलिस व स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में पयागीपुर स्थित शिक्षक दम्पत्ति के घर में दिन दहाड़े घुस कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया। उसके साथी भी पुलिस ने पकड़ा है। यह अपराधी बंगाल का रहने वाला है शहर के एक मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहता था। बाद में रेकी कर लूट की घटना को अंजाम देता था। उसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस व स्वॉट टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक लुटेरा शहर के जेल मोड़ के पास मौजूद है। इस पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। लुटेरा मोहम्मद समीर खान 23-ईडन हास्पिटल रोड हावड़ा पश्चिम बंगाल का निवासी है। पूछताछ में समीर ने पुलिस को बताया कि वह कोतवाली नगर के उसरा बहादुरपुर में किराए पर कमरा लेकर रहता है और साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था।
एसपी ने बताया कि उसने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है। उसने बताया कि अपने साथी के साथ सुल्तानपुर निवासी नसीम उर्फ नस्सम के साथ मिलकर 27 मई को एक घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा दूसरे दिन दोनों ने मिलकर जयसिंहपुर कोतवाली के एक ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लिया। फिर ट्रक में बैठ कर थोड़ा आगे जाकर दोनों ने ट्रक ड्राइवर को घायल किया और ड्राइवर का 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गये। बाद में लूट के पैसे बाट लिए गए थे। आरोपी के पास से टीवी-तमंचा-बाइक और कैश भी बरामद हुआ है।




Tags:    

Similar News