चार साल से लापता है बेटा, अखिलेश ने नहीं सुनी गुहार...अब योगी से जागी आस

Update: 2017-04-01 14:20 GMT

कानपुर: आम आदमी जिसे अखिलेश यादव की सरकार में न्याय नहीं मिला, उसकी आस एक बार फिर जाग गयी है। उसे लगता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ उसकी बात सुनेंगे, और उसके दुखों का अंत होगा। चार वर्ष से लापता बेटे की तलाश के लिये एक दंपत्ति ने सीएम को मेल लिख गुहार लगाई।

ये भी देखें :विश्व हिंदू महासंघ ने मनाई सपा सरकार की तेरहवीं, किया पिंडदान, बोले- मिलेगी आत्मा को मुक्ति

 

कछियाना में रहने वाले राजबहादुर कश्यप रोडवेज कर्मचारी हैं। परिवार में पत्नी ममता बेटी नेहा और बेटा अभिषेक था। 2012 में राज बहादुर के बेटे अभिषेक का अपहरण हो गया था। कल्याणपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। कुछ दिन जेल में रहने के बाद अपराधी को जमानत मिल गई। लेकिन इन माँ बाप को अपना बेटा नही मिला। अभिषेक के अपहरण को चार साल से ज्यादा समय बीत चुका है। लेकिन अभीतक ये पता नहीं है, कि वो ज़िंदा है या उसकी मौत हो चुकी है ।

अभिषेक के पिता राज बहादुर ने बताया, कि अभिषेक को नवीन कुमार कुशवाहा अपने साथ मुम्बई गणेश महोत्सव देखने के लिए ले गया था। झांसी रेलवे स्टेशन के पास से नवीन ने फोन करके बताया, कि अभिषेक पता नहीं कहा चला गया। नवीन ने कहा की झांसी में ट्रेन छूट गयी है और मैं कानपुर वापस आ रहा हूँ। राज बहादुर का कहना है, कि बेटे की तलाश में मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली और कई शहरो में भटके लेकिन उसका कोई पता नहीं चला ।

राज बहादुर ने रोते हुए बताया कि तमाम पोस्टमार्टम हाउस में बेटे कि तलाश की। राजबहादुर ने सपा सरकार में मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव से अपने बेटे के लिए गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बीते शुक्रवार को अभिषेक का जन्मदिन था, तब राजबहादुर ने न्याय की उम्मीद से नये मुख्यमंत्री को ईमेल कर गुहार लगाई।

अभिषेक की माँ ममता ने बताया कि जब से बेटा लापता हुआ है। तब से हम लोग दर दर भटक रहे हैं, न तो वो ज़िंदा मिल रहा है और न तो उसकी लाश मिल रही है। ममता रोते हुए बताती है कि न्याय की आस में कोर्ट कचहरी सब जगह भटक चुकी है, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला। नए मुख्यमंत्री को उम्मीद के साथ मेल किया है कि अब तो योगी जी के राज्य में न्याय मिले।

अगली स्लाइड्स में देखें शोकाकुल परिवार

Tags:    

Similar News