69000 शिक्षक भर्ती पर खड़ा हो सकता है 'संकट', ये है वजह...
महज आठ प्रश्न ऐसे हैं, जिस पर कोई आपत्ति नहीं की गई है। वहीं नौ प्रश्न ऐसे हैं, जिन पर एक-दो नहीं बल्कि हजारों आपत्तियां दाखिल की गई हैं।;
लखनऊ: 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए कट आफ तो आ गया लेकिन अभी भी भर्ती पर संकट खड़ा हो सकता है। वजह है कि शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में पूछे गए 150 में से 142 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं।
महज आठ प्रश्न ऐसे हैं, जिस पर कोई आपत्ति नहीं की गई है। वहीं नौ प्रश्न ऐसे हैं, जिन पर एक-दो नहीं बल्कि 21 हजार आपत्तियां दाखिल की गई हैं।
ये भी पढ़ें— 69000 शिक्षक भर्ती: शिक्षामित्रों की इस याचिका से कोर्ट लगा सकता है भर्ती पर रोक! वजह है ये
परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर अब विशेषज्ञों की कमेटी गठित कर आपत्तियों के साथ दिए गए साक्ष्य की जांच कराएगा। इससे यह जानकारी हो सकेगी की आपत्तियों के साथ जो साक्ष्य लगाए गए हैं, वह सही हैं या परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर की ओर से जारी किया गया उत्तर।
ये भी पढ़ें—बीएड को प्राथमिक स्तर पर शामिल किया जाय, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
विशेषज्ञों की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कुंजी को संशोधित करते हुए 19 जनवरी को संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। बता दें कि 69000 शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा छह जनवरी को आयोजित की गई थी।
अब यह तब साफ हो सकेगा जब फाइनल आंसर की सामने आयेगी। हालांकि यूपी सरकार ने 20 फरवरी तक इन पदों को भरने के लिए निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें— हाईकोर्ट : 2013-14 सत्र के बीएड छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित करने का आदेश