IIT DELHI COURSE: आईआईटी दिल्ली द्वारा स्वयं पोर्टल पर शुरू हुए तीन नए कोर्स , निःशुल्क ले सकते शिक्षा

IIT DELHI COURSE: IIT दिल्ली के द्वारा स्वयं पोर्टल पर कुछ नए ऑनलाइन कोर्स शुरू किये गए हैं जो अभ्यर्थी सक्षम हैं वे योग्यता अनुसार और अधिक एडवांस टेक्नोलॉजी निःशुल्क सीख सकते हैं;

Update:2025-01-20 09:50 IST

IIT Delhi SWAYAM Portal: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली द्वारा स्वयं पोर्टल पर कुछ फ्री ऑनलाइन कोर्सेज शुरू किये गए है । ये सभी कोर्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर से संबंधित बारीकियों से संबंधित हैं, यदि इन प्रोग्राम्स को ज्वाइन करना चाहते है तो आधिकारिक लिंक swayam.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2025 है

SWAYAM Portal: क्या हैं स्वयं पोर्टल

स्वयं पोर्टल (SWAYAM Portal) की शुरुवात भारत सरकार द्वारा की गयी है I इसका उद्देश्य देशभर में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को छात्रों तक पहुंचाना है ताकि प्रत्येक कैंडिडेट्स डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का समान लाभ उठा सके। स्वयं पोर्टल, भारत सरकार का ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म है. यह पोर्टल, शिक्षा नीति के तीन प्रमुख सिद्धांतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. स्वयं पोर्टल पर, स्कूल, व्यावसायिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, और इंजीनियरिंग जैसे कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं.


ये कोर्स किये गए शुरू

एडवांस्ड पावर इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स

इस कोर्स के पाठ्यक्रम में पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के एडवांस विषय शामिल हैं। ये 12 हफ्ते का कोर्स है , इसे बीटेक, स्नातकोत्तर, शोध, विद्युत उद्योग और सौर एवं पवन ऊर्जा उद्योग जैसे क्षेत्रों से जो कैंडिडेट्स पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए बेहतर हैI

एडवांस्ड कंप्यूटर आर्किटेक्चर

ये कोर्स भी 12 सप्ताह में पूरा किआ जा सकता है जो स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर करने से संबंधित हैं उनके लिए ये कोर्स करना सर्व श्रेष्ठ रहेगा । उन्हें इसमें अपने प्रोग्राम से संबंधित कई टेक्निकल बारीकियां सीखने का मौका मिलेगाI

एडवांस्ड प्रोबेबिलिटी थ्योरी कोर्स

यह कोर्स एडवांस्ड प्रोबेबिलिटी थ्योरी में रुचि रखने वाले सांख्यिकी, गणित और मशीन लर्निंग के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए है। कोर्स के दौरान जनरेटिंग फंक्शन जैसे एमजीएफ, पीजीएफ आदि की अवधारणाओं सरल पद्धति बताई जाएंगीI 

Tags:    

Similar News